WPL 2024, Kathryn Bryce: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 5वें मुकाबले में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW) की भिड़ंत गुजराज जायंट्स (GGW) से हो रही है। बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग हो या वीमेंस प्रीमियर लीग दोनों में ही सभी फ्रेंचाइजी 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ ही मैदान में उतर सकती हैं। हालांकि, WPL 2024 के पांचवें मैच में गुजरात जायंट्स की प्लेइंग-11 में 5 विदेशी खिलाड़ियों को जगह मिली है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिरी ऐसा कैसे हुआ।
WPL में ये टीमें 5 विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं
इंडियन प्रीमियर लीग में सभी फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 4 विदेशी प्लेयर्स को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती हैं। हालांकि, WPL में यह नियम थोड़ा अलग तरीके से लागू होता है। WPL में अगर किसी टीम के पास एसोसिएट देश की खिलाड़ी है तो वह उन्हें मैदान पर उतार सकती हैं। यानी कि यह टीम 5 विदेशी प्लेयर्स को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है।
गुजरात जायंट्स के स्क्वॉड में कैथरीन ब्राइस के रूप में एसोसिएट नेशन की खिलाड़ी शामिल है। कैथरीन ब्राइस स्कॉटलैंड की ऑलराउंडर हैं। वह WPL 2024 में इकलौती एसोसिएट नेशन की खिलाड़ी हैं। यही कारण है कि टीम 5 विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल रही है। प्लेइंग 11 में अन्य 4 विदेशी खिलाड़ी कप्तान और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेथ मूनी, फोबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर और न्यूजीलैंड की खिलाड़ी ली ताहुहु हैं।
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग 11: बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), वेदा कृष्णमूर्ति, फोबे लिचफील्ड, हरलीन देयोल, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, कैथरीन ब्राइस, ली ताहुहु, मेघना सिंह।
गुजरात जायंट्स का स्क्वॉड: बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देयोल, फोबे लिचफील्ड, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, ली ताहुहु, मेघना सिंह, लौरा वोल्वार्ड्ट, तरन्नुम पठान, मन्नत कश्यप, शबनम एमडी शकील, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिता।
एसोसिएट नेशन की लिस्ट
अफगानिस्तान, अर्जेंटीना, बेल्जियम, बरमूडा, बोत्सवाना, कनाडा, केमन द्वीपसमूह, डेनमार्क, फिजी, फ्रांस, जर्मनी, जिब्राल्टर, ग्वेर्नसे, हांगकांग, आयरलैंड, इजराइल, इटली, जापान, जर्सी, केन्या, कुवैत, मलेशिया, नामिबिया, नेपाल, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, पीएनजी, स्कॉटलैंड, सिंगापुर, सूरीनाम, तंजानिया, थाईलैंड, युगांडा, संयुक्त अरब अमीरात, यूएसए, वानुअतु, जाम्बिया।
पहले मैच में बनाए थे नाबाद 25 रन
WPL 2024 के तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ कैथरीन ब्राइस ने 24 गेंदों पर नाबाद 25 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का जड़ा था। इसके अलावा उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी की थी और 7.30 की इकॉनमी से 22 रन देकर 1 सफलता प्राप्त की थी। टी20 अंतरराष्ट्रीय में कैथरीन ब्राइस के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 40 मैच की 38 पारियों में 8 अर्धशतक की मदद से 1020 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 36.42 की और स्ट्राइक रेट 102.82 की रही है।
ये भी पढ़ें: WPL 2024, MIW vs UPW: जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी मुंबई, यूपी की नजर पहली जीत पर; जानिए मैच से जुड़ी A To Z जानकारी