Logo
KKR vs RR Match Record: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में कई ब़ड़े रिकॉर्ड बने। जोस बटलर ने आईपीएल का अपना 7वां शतक जमाया और राजस्थान ने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की।

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का 31वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डेंस में खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान ने 224 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। ये आईपीएल में सबसे बड़ा रनचेज है। इस मुकाबले में एक नहीं, दो शतक लगे। इसके अलावा भी मुकाबले में आईपीएल और टी20 इतिहास के कई बड़े रिकॉर्ड बने। आइए एक-एक कर जानते हैं। 

224 रन- ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स का रन-चेज़ अब आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे बड़ा सफल चेज़ है। उन्होंने 2020 में शारजाह में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ 224 रनों का पीछा करके बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी की।

96 रन- राजस्थान रॉयल्स को 15वें ओवर की शुरुआत में 96 रन चाहिए थे। ये आईपीएल में आखिरी 6 ओवर में किसी भी टीम द्वारा सफलतापूर्वक पीछा किए गए सर्वाधिक रन हैं। रॉयल्स को 2020 में 224 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम 6 ओवर में 92 रनों की दरकार थी। 

7 शतक- जोस बटलर ने केकेआर के खिलाफ मैच में शतक जमाया। ये उनका आईपीएल में 7वां सैकड़ा है। वो अब विराट कोहली (8 शतक) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। 

1- सुनील नरेन अब आईपीएल के इतिहास में शतक बनाने और 5 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं। रॉयल्स के खिलाफ 109 रन की पारी उनका पहला टी20 शतक है जबकि टी20 में उनका इकलौता फाइव विकेट हॉल आईपीएल में ही आया था, जब उन्होंने 2012 में पंजाब के खिलाफ 19 रन देकर 5 शिकार किए थे। 

3- जोस बटलर ने आईपीएल में तीन शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाए हैं, जो सबसे अधिक हैं। कोहली और बेन स्टोक्स आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए कई शतक लगाने वाले इकलौते अन्य बल्लेबाज हैं।

5379487