NZ vs PNG T20 WC 2024: टी20 विश्वकप में नया रिकॉर्ड कायम हो गया है। भले ही न्यूजीलैंड विश्वकप से बाहर हो गया है, लेकिन उसके तेज गेंदबाज ने अपनी धारदार गेंदबाजी से आखिरी मुकाबले में बड़ा कारनामा कर दिया।
पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युशन ने इतिहास रच दिया। फर्ग्युशन ने 4 ओवर के स्पेल में बिना कोई रन खर्च किए 3 विकेट झटक लिए। उन्होंने पीएनजी की बैटिंग लाइनअप की कमर तोड़कर रख दी। लॉकी फॉर्ग्युशन की तूफानी गेंदबाजी के आगे पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए। कीवी टीम की घातक गेंदबाजी के सामने पीएनजी 78 रन पर सिमट गई। उसके 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।
कोई नहीं कर पाया ये कारनामा
क्रिकेट इतिहास में ये कारनामा कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया। लॉकी फर्ग्युशन ने 4 ओवर में एक भी रन नहीं लुटाया और 3 अहम बल्लेबाजों का शिकार किया। लॉकी फर्ग्युशन ने असद वाला, चार्ल्स एमिनी और चाद सोपर का विकेट लेकर पीएनजी को तगड़े झटके दिए। आपको बता दें कि यह मैच दोनों टीमों के लिए टी20 विश्वकप का आखिरी मैच है। दोनों टीमों का सफर यही पर खत्म हो जाएगा।
लॉकी फर्ग्युशन के प्रदर्शन पर साथी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का रिएक्शन
Trent Boult's reaction on Lockie Ferguson's spell of 3/0 in 4 overs. 😄👏 pic.twitter.com/QlXBwKckA9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 17, 2024