Mohammad Hafeez On Pakistan Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टी20 विश्व कप 2024 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा। भारत से तो पाकिस्तान हारा ही, सुपर ओवर में उसे अमेरिका जैसी नौसिखिया टीम ने भी पीट दिया। इसी वजह से बाबर आजम एंड कंपनी ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। इसके बाद से ही पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर टीम की जमकर क्लास लगा रहे। इस बीच, पूर्व कप्तान और पिछले साल टीम डायरेक्टर का रोल निभाने वाले मोहम्मद हफीज ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि एक टेस्ट मैच के दौरान 4-5 खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में सो रहे थे।
बता दें कि मोहम्मद हफीज हाल ही में क्लब प्रेयरी पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इसमें एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन के साथ बातचीत के दौरान टेस्ट मैच की एक घटना को याद करते हुए हफीज ने कहा, "आप मुझे बताएं गिली, अगर कोई खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में सो रहा है और हम टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं... चार-पांच खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में सो रहे थे, क्या मुझे टीम निदेशक के रूप में इसकी अनुमति देनी चाहिए?"।
Mohammad Hafeez said "How can 4-5 players sleep during a match? I told them if you did this again, you won't be part of Pakistan's team"
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 20, 2024
1 month later: Mohammad Hafeez sacked....pic.twitter.com/pAyohmNVNr
जब हफीज से पूछा गया कि क्या खिलाड़ी थके होने के कारण सो रहे थे, तो उन्होंने कहा, "मुझे वास्तव में नहीं पता। मैंने पाया कि टेस्ट क्रिकेट खेलते समय चार-पांच खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में सो रहे थे। मैं सोच रहा था कि आप लोग ऐसा कैसे कर सकते हैं? अगर आप ऐसा कुछ करते हैं, तो आप इस टीम का हिस्सा नहीं हो सकते। मैं चाहता हूं कि आप लोग खेल के दौरान ध्यान केंद्रित रखें।' खेल के अलावा, खिलाड़ी जो कुछ भी करते हैं, वह उनका अपना जीवन है, मैं कभी इसमें शामिल नहीं होता। लेकिन खेल के पेशेवर समय में, मैं चाहता हूं कि टीम के खिलाड़ी खेल पर ध्यान केंद्रित करें। संपर्क में रहें। अगर आप तेज गेंदबाज हैं, तो आप आराम कर सकते हैं, एक अच्छा आइस बाथ ले सकते हैं, लेकिन आपको क्रिकेट के खेल पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, जैसे कि दूसरी टीम भी कैसा प्रदर्शन कर रही है। आप खेल के दौरान खुद को बंद नहीं कर सकते, लेकिन दुर्भाग्य से मीडिया (पाकिस्तान में) को यह पसंद नहीं आया।"