Logo
Mohammed Shami Surgery: मोहम्मद शमी की लंदन में एंकल की सफल सर्जरी हो गई है। इस वजह से वो आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाएंगे। ये गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका है।

Mohammed Shami Surgery: मोहम्मद शमी की सोमवार को लंदन में टखने की सफल सर्जरी हो गई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी तस्वीरें शेयर कर ये जानकारी दी। शमी ने कहा कि उनकी रिकवरी हो रही है। हालांकि, पूरी तरह स्वस्थ होने में समय लगेगा लेकिन उन्हें क्रिकेट मैदान पर कमबैक का पूरा भरोसा है।

इस सर्जरी के बाद शमी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। ये गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका है क्योंकि इस सीजन में टीम को चैंपियन बनाने वाले कप्तान हार्दिक पंड्या भी गुजरात की तरफ से नहीं खेलेंगे। वो इस बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आएंगे। आईपीएल 2024 22 मार्च से 26 मई तक खेला जाएगा। 

शमी वर्ल्ड कप के बाद से नहीं खेले
शमी पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेले हैं। शमी ने विश्व कप में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने टूर्नामेंट में 10.70 की औसत से 7 मैच में कुल 24 विकेट लिए थे। वो विश्व कप में भी टखने की तकलीफ से जूझ रहे थे और पेन किलर इंजेक्शन लेकर ही पूरा टूर्नामेंट खेले थे। हालांकि, टूर्नामेंट के बाद से ही वो मैदान से दूर हैं। 

शमी आईपीएल 2024 से हुए बाहर
यह चोट शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स के लिए बड़ा झटका होगी, जिसने हार्दिक पंड्या को ऑल-कैश डील में मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड किया था। शमी आईपीएल 2023 में दूसरे स्थान पर रहने के दौरान टीम के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'जिनको भूख है, हम उन्हीं को मौका देंगे...' रोहित शर्मा की युवाओं को दो टूक, ईशान-श्रेयस का क्या होगा?

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेले थे
इस साल जनवरी में, शमी ने खुलासा किया था कि उनके टखने में कुछ जकड़न थी, लेकिन उन्हें विश्वास था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए समय पर ठीक हो जाएंगे। हालांकि, वो समय पर फिट नहीं हो पाए। इससे पहले, उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भी टीम में चुना गया था। लेकिन, एंकल इंजरी के कारण ही वो सीरीज से हट गए थे। 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG Test: घर में भारत की 17वीं सीरीज जीत, 30 मैच से नहीं हारे, इंग्लैंड को रौंदने में बने 5 बड़े रिकॉर्ड

शमी की गैरहाजिरी में, भारत ने मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की साइकिल के दौरान मुकेश कुमार (वेस्टइंडीज में) और आकाश दीप (इंग्लैंड के खिलाफ रांची में) को टेस्ट कैप सौंपी। मौजूदा WTC साइकिल में शमी एक भी टेस्ट नहीं खेले हैं। शमी का पिछला टेस्ट जून 2023 में द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल था।

5379487