Logo
Gambhir Coaching Staff: टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ में साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर मोर्ने मोर्कल की एंट्री भी तय हो गई है। भारत के श्रीलंका दौरे के बाद मोर्कल टीम से जुड़ सकते हैं।

नई दिल्ली। मोर्ने मोर्कल भारत के अगले गेंदबाजी कोच बनने के लिए मजबूत उम्मीदवार हैं और समझा जाता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज के बीच इस बारे में चर्चा चल रही। मुख्य कोच गौतम गंभीर की सिफारिश पर 39 साल के मोर्कल के श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने की संभावना है।

बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "औपचारिकताएं अभी पूरी नहीं हुई हैं।लेकिन उम्मीद है कि वे जल्द ही पूरी हो जाएंगी और श्रीलंका सीरीज के बाद मोर्ने मोर्कल के शामिल होने की संभावना है।"

गेंदबाजी कोच की भूमिका के लिए विनय कुमार, लक्ष्मीपति बालाजी और ज़हीर खान के नाम भी चर्चा में हैं, लेकिन गंभीर ने मोर्कल का समर्थन किया है। दोनों ने पहले लखनऊ सुपर जायंट्स में एक साथ काम किया है, जहां गंभीर मेंटर थे और मोर्कल ने गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाई थी।

एक युवा भारतीय तेज गेंदबाज ने मोर्कल को लेकर कहा, जो तीन साल से एलएसजी कैंप का हिस्सा है। बहुत शांत बंदा है यार (वह बहुत शांत है)। एलएसजी में उसके साथ काम करना हमारा सौभाग्य था। यहां तक ​​कि जब दिन खराब होते हैं, जो टी20 में काफी आम है, तो वह शायद ही इस बारे में चर्चा करते हैं कि क्या गलत हुआ।

यहां तक ​​कि आवेश खान ने भी अपनी गेंदबाजी में जरूरी तकनीकी बदलाव करने में मदद के लिए मोर्केल को श्रेय दिया और बताया है कि कैसे उन्होंने उन्हें इस प्रारूप में बल्लेबाजों से आगे रहने के लिए जरूरी वेरिएशन सिखाईं। मोर्कल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भी बॉलिंग कोच रह चुके हैं। 

भारतीय टीम सोमवार को मुंबई से श्रीलंका के लिए रवाना होगी और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और नए मुख्य कोच गंभीर टीम की रवानगी से पहले मीडिया को संबोधित करेंगे।

jindal steel jindal logo
5379487