Logo
Musheer Khan 2nd Century in U19 World Cup 2024: सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर-6 राउंड के मैच में शतक ठोका है। ये उनकी इस विश्व कप की दूसरी सेंचुरी है।

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय बैटर मुशीर खान ने धमाल मचाया। मुशीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर-6 राउंड के मैच में शतक ठोका। मुशीर ने 126 गेंद में 131 रन की पारी खेली। मुशीर ने इस पारी में 13 चौके और 3 छक्के उड़ाए। 

इस शतक के साथ ही मुशीर खान ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वो एक ही अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से एक से अधिक शतक ठोकने वाले दूसरे बैटर बन गए। यानी जो काम, रोहित शर्मा और विराट कोहली तक नहीं कर पाए, वो मुशीर ने कर दिखाया। 

मुशीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 131 रन ठोके
एक दिन पहले ही मुशीर के बड़े भाई सरफराज खान को भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिला था और इसके अगले ही दिन मुशीर ने 131 रन की पारी खेल बड़े भाई के टीम इंडिया में चुने जाने का जश्न मना लिया। 

धवन के क्लब में शामिल हुए मुशीर
मुशीर के अलावा सिर्फ शिखर धवन ऐसे बैटर हैं, जिन्होंने एक ही अंडर-19 विश्व कप में भारत के लिए एक से अधिक शतक ठोके हैं। धवन ने 2004 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में 3 शतक जमाए थे। उस टूर्नामेंट में धवन ने 7 मैच में 80 से अधिक की औसत से 505 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला था। 

अंडर-19 विश्व कप 2024 में दूसरा शतक जमाया
वहीं, मुशीर खान साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे इस अंडर-19 विश्व कप में अबतक 4 मैच में 2 शतक जमा चुके हैं। वहीं, एक अर्धशतक भी उनके बल्ले से निकला है।

मुशीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर-6 मैच में शतक जमाने से पहले आयरलैंड के खिलाफ भी 118 रन की तूफानी पारी खेली थी। वहीं, अमेरिका के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक जमाया था। मुशीर की 131 रन की पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 295 रन बनाए। 

5379487