Pakistan cricket team Dinner Controversy: टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका के खिलाफ अपने ओपनिंग मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम विवादों में फंस गई है। टीम ने फैंस से मिलने के लिए अमेरिका में 'मिल एंड ग्रीट' नाम से प्राइवेट डिनर पार्टी का आयोजन किया था। लेकिन इस डिनर में शामिल होने के लिए फैंस से 25 यूएस डॉलर वसूले गए। इस बात से पाकिस्तान के फैंस के साथ-साथ पूर्व दिग्गज भी नाराज हैं। पाकिस्तान को 6 जून को अमेरिका के खिलाफ पहला मैच खेलना है। पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बैटर राशिद लतीफ ने पाकिस्तान टीम की इस डिनर पार्टी की जमकर आलोचना की है।
राशिद लतीफ ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि अमेरिका में फैंस को पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिलने के लिए एक निजी डिनर के लिए आमंत्रित किया गया था, जो कि कोई मुफ़्त या चैरिटी इवेंट नहीं था। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्राइवेट डिनर पार्टी आयोजित करने की जमकर आलोचना की।
पाकिस्तान टीम के प्राइवेट डिनर पार्टी पर भड़के लतीफ
लतीफ ने वीडियो में कहा, "आधिकारिक डिनर होते हैं, लेकिन यह एक प्राइवेट डिनर पार्टी थी। ऐसा कौन कर सकता है? यह भयानक है। इसका मतलब है कि आप हमारे खिलाड़ियों से 25 डॉलर में मिले। भगवान न करे, अगर कोई गड़बड़ होती, तो लोग कहते कि लड़के पैसे कमा रहे हैं।"
Let’s Save The Star & Be Stars
— Rashid Latif | 🇵🇰 (@iRashidLatif68) June 4, 2024
Unofficial Private Dinner During WC24#T20WorldCup pic.twitter.com/BXEgPyA2p2
फैंस से मिलने की फीस लेना समझ से परे: लतीफ
लतीफ ने आगे कहा कि पाकिस्तान टीम में निजी डिनर एक आम बात हो गई है, जो अच्छा संकेत नहीं है। उन्होंने आगे कहा, "लोग मुझसे कहते हैं कि जो भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बुलाता है, वह बस यही पूछता है कितना पैसा दोगे?' यह आम बात हो गई है। हमारे समय में चीजें अलग थीं, हमने 2-3 डिनर किए थे, लेकिन वे आधिकारिक थे। लेकिन यह इसलिए उजागर हो रहा है क्योंकि यह विश्व कप है। इसलिए खिलाड़ियों को सावधान रहना चाहिए।
इस पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर ने कहा कि 25 डॉलर की रकम का इस तरह खुलेआम इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। आप चैरिटी डिनर और फंड जुटाने के प्रोग्राम में जा सकते हैं लेकिन ये न तो फंड जुटाने का कार्यक्रम है और न ही चैरिटी डिनर। ये प्राइवेट डिनर पार्टी थी, जिसके साथ पाकिस्तान और पाकिस्तानी क्रिकेट का नाम जुड़ा हुआ है। ये गलती मत करो।