Logo
Paris Olympic India's Schedule: पेरिस ओलंपिक में भारत के 112 एथलीट्स अलग-अलग खेलों के 69 इवेंट में मेडल के लिए जोर लगाएंगे। 25 जुलाई से ही भारतीय खिलाड़ी मैदान में नजर आ जाएंगे। तीरंदाजी के इवेंट में दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय जोर आजमाइश करेंगे। जानिए पेरिस ओलंपिक में भारत का शेड्यूल

Paris Olympics India's Schedule: एक बार फिर खेलों का महाकुंभ शुरू होने जा रहा। टोक्यो से मशाल अब पेरिस पहुंच गई। तीसरी बार पेरिस इन खेलों की मेजबानी करेगा। भारत के लिए भी इन खेलों की शुरुआत 25 जुलाई से होगी और आने वाले 16 दिनों में 112 एथलीट्स 16 अलग-अलग खेलों के 69 इवेंट में मेडल के लिए जोर आजमाइश करेंगे। 

भारत को इस बार सबसे अधिक पदक की उम्मीद जिन खेलों में है, उसमें एथलेटिक्स भी शामिल है। भारतीय दल में 29 सदस्यीय एथलेटिक्स भी शामिल है। नीरज चोपड़ा एंड कंपनी 16 अलग-अलग एथलेटिक्स इवेंट में हिस्सा लेंगी। इसके बाद दूसरी बड़ी टीम शूटिंग यानी निशानेबाजी की है। 21 सदस्यीय शूटिंग दल पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेगा। 

दीपिका कुमारी और तरूणदीप राय समेत बाकी तीरंदाज पेरिस ओलंपिक 2024 में प्रतिस्पर्धा करने वाले पहले भारतीय होंगे, जब वे उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले 25 जुलाई को व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड के लिए मैदान में उतरेंगे। हालांकि, पेरिस 2024 में भारत का पहला मेडल जीतने का मौका शूटिंग में मिलेगा। 27 जुलाई को चेटेउरौक्स के नेशनल शूटिंग सेंटर में मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर राइफल मेडल मैच में उतर सकती है। 

शूटिंग में मिल सकता है भारत को पहला मेडल
दो भारतीय टीमें - संदीप सिंह/एलावेनिल वलारिवन और अर्जुन बाबूता/रमिता जिंदल - मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर राइफल में इवेंट में उतरने वाली हैं। मनु भाकर दो व्यक्तिगत पिस्टल इवेंट के साथ-साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भी हिस्सा लेंगी। नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो इवेंट में उतरेंगे। उनका क्वालिफायर 6 अगस्त को होगा और इस इवेंट का फाइनल 2 दिन निर्धारित है। वो टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीते थे। 

पीवी सिंधु 27 जुलाई से कोर्ट में नजर आ सकती
2 बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 27 जुलाई से 5 अगस्त तक होने वाली बैडमिंटन इवेंट में हिस्सा लेंगी जबकि टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वालीं मीराबाई चानू की 49 किलो भार वर्ग का वेटलिफ्टिंग इवेंट 7 अगस्त को होगा। 

महिला मुक्केबाजी में भी पदक की उम्मीद
टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालीं मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन का इवेंट 27 जुलाई से शुरू होगा और 10 अगस्त को खत्म होगा। दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन भी पेरिस में ओलंपिक डेब्यू करेंगी। भारत टोक्यो 2020 से एक गोल्ड मेडल समेत 7 पदकों के साथ वापस लौटा था। 

संख्या खेल इवेंट शुरू होने की तारीख इवेंट खत्म होने की तारीख मेडल इवेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी  इवेंट में उतरने वाले भारतीयों की संख्या 
1 तीरंदाजी  25 जुलाई 4 अगस्त 5 6
2 एथलेटिक्स 1 अगस्त 10 अगस्त 16 29
3 बैडमिंटन 27 जुलाई 5 अगस्त 4 7
4 बॉक्सिंग 27 जुलाई  10 अगस्त 6 6
5 घुड़सवारी 30 जुलाई 4 अगस्त 1 1
6 गोल्फ 1 अगस्त 10 अगस्त 2 4
7 हॉकी  27 जुलाई 8 अगस्त 1 16
8 जूडो 2 अगस्त 2 अगस्त 1 1
9 रोइंग 27 जुलाई 3 अगस्त 1 1
10 सेलिंग 1 अगस्त 6 अगस्त 2 2
11 शूटिंग 27 जुलाई 5 अगस्त 15 21
12 तैराकी 28 जुलाई 29 जुलाई 2 2
13 टेबल टेनिस 27 जुलाई 10 अगस्त 4 6
14 टेनिस 27 जुलाई 4 अगस्त 2 3
15 कुश्ती  5 अगस्त 11 अगस्त 6 6
16 वेटलिफ्टिंग 7 अगस्त 7 अगस्त 1 1
कुल 16     69 112

 

5379487