Paris Olympic Opening ceremony: पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी बहुत ही शानदार रही। ओपनिंग सेरेमनी में टोटल 78 भारतीय एथलीट्स ने शिरकत की थी। इस बीच भारतीय एथलीट्स के कॉस्ट्यूम (Paris Olympic Costume) पर विवाद शुरू हो गया है। सेरेमनी में भारतीय पुरुष एथलीट्स कुर्ते में, तो वहीं महिलाएं पारंपरिक साड़ी में नजर आईं थीं।
किसने डिजाइन किए हैं कॉस्ट्यूम?
भारतीय एथलीट्स के कॉस्ट्यूम (Paris Olympic Costume) को भारत के मशहूर फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया था। सेरेमनी के कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के ड्रेस को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। इन कपड़ों को यूजर्स सस्ता और घटिया बताकर अपनी अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक एक्स यूजर डॉ. नंदिता अय्यर ने लिखा, "हैलो तरुण तहिलियानी! मैंने मुंबई की सड़कों पर 200 रुपये में बिकने वाली इन सेरेमनी ड्रेस से बेहतर साड़ियाँ देखी हैं।" उन्होंने इसे डिजिटल प्रिंट, सस्ते पॉलिएस्टर कपड़े और बिना किसी कल्पना के तिरंगे का मिश्रण बताया।
Hello Tarun Tahiliani!
— Dr Nandita Iyer (@saffrontrail) July 27, 2024
I have seen better Sarees sold in Mumbai streets for Rs.200 than these ceremonial uniforms you’ve ‘designed’.
Cheap polyester like fabric, Ikat PRINT (!!!), tricolors thrown together with no imagination
Did you outsource it to an intern or come up with it… https://t.co/aVkXGmg80K
अन्य लोगों ने भी ऐसी ही भावनाएं साझा कीं। कुछ लोगों ने कपड़ा और हैंडलूम में भारत की समृद्ध विरासत को याद किया। इस बात पर हैरानी जताई कि टीम को इतने अहम वैश्विक मंच पर इतने "घटिया" तरीके से क्यों पेश किया गया।
They look absolutely awful. We have the greatest textile tradition in India. Who passed this design? Who budgeted for this? https://t.co/UcZ0CCuCGh
— Tara Deshpande (@Tara_Deshpande) July 27, 2024
अभिनेत्री तारा देशपांडे ने लिखा: "वे बिल्कुल भयानक दिखते हैं। हमारे पास भारत में सबसे बड़ी पारंपरिक कपड़ा टेक्सटाइल है। इस डिज़ाइन को किसने पास किया? इसके लिए किसने बजट बनाया?”
Paris 2024, flag bearer—one of the greatest honors of my life to hold our country's flag in front of millions ❤️ pic.twitter.com/4VPc9FFuIz
— Pvsindhu (@Pvsindhu1) July 26, 2024
तरुण तहिलियानी को करना पड़ा आलोचनाओं का सामना
ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय पुरुष एथलीट्स ने सफेद रंग का कुर्ता पायजामा और उसके ऊपर तिरंगे के केसरिया व हरे रंग की जैकेट को पहना था। वहीं महिला खिलाड़ियों ने पारंपरिक साड़ी पहनी थी। इस ड्रेस को लेकर तरुण तहिलियानी को लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है।
This is the best that Tarun Tahiliani could come up with? We are so used to our athletes looking so smart, normally. This feels like he phoned in the design…. pic.twitter.com/7BmjvB0ErZ
— Ajay Kamath (@ajay43) July 27, 2024
एक्स यूजर अजय कामथ ने कहा “यह तरुण तहिलियानी द्वारा बनाया गया सबसे बढ़िया डिज़ाइन है? हम अपने एथलीटों को आम तौर पर स्मार्ट दिखने के आदी हो चुके हैं। ऐसा लगता है कि उन्होंने डिज़ाइन को फ़ोन करके बनाया है।” यूजर्स ने यह भी आश्चर्य जताया कि डिज़ाइनर ने प्रिंटेड ड्रेस क्यों चुनी, जबकि असली इकत बुनाई को डिज़ाइन में शामिल किया जा सकता था।
कौन हैं तरुण तहिलियानी
तरुण तहिलियानी एक भारतीय फैशन डिजाइनर हैं। अपनी पत्नी शैलजा तहिलियानी के साथ उन्होंने 1987 में मल्टी-डिज़ाइनर बुटीक एनसेंबल और 1990 में तहिलियानी डिज़ाइन स्टूडियो की सह-स्थापना की। दिल्ली में रहने वाले, वे भारतीय शिल्प कौशल और कपड़ा विरासत को सिलवाया सिल्हूट के साथ जोड़ने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी पहचान पारंपरिक सौंदर्यशास्त्र को आधुनिक डिज़ाइन के साथ जोड़ना है। पिछले कुछ वर्षों में, वे अपने ब्राइडलवियर के लिए भी जाने जाते हैं।