नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय मेंस हॉकी टीम शनिवार सुबह देश लौटी। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारतीय टीम का जोरदार स्वागत हुआ। खिलाड़ियों को फूल-मालाओं से लाद दिया गया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर खिलाड़ी जमकर झूमे। हॉकी टीम के स्वागत के लिए सुबह से ही फैंस एयरपोर्ट पर जुट गए थे। एयरपोर्ट से खिलाड़ियों को दिल्ली के नेशनल स्टेडियम ले जाया गया, जहां खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने खिलाड़ियों से मुलाकात की।
एयरपोर्ट पर भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, "पदक तो पदक होता है और देश के लिए इसे जीतना बहुत बड़ी बात है। हमने फाइनल में पहुंचने और स्वर्ण जीतने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से हमारा सपना पूरा नहीं हुआ। लेकिन, हम खाली हाथ नहीं लौटे हैं, लगातार पदक जीतना अपने आप में एक रिकॉर्ड है।"
#WATCH | Captain of the Indian Hockey team, Harmanpreet Singh says, "Medal is a medal and to win it for the country is a big thing. We tried to get to the final and win Gold, but unfortunately, our dream wasn't fulfilled. But, we aren't returned empty-handed, winning medals… https://t.co/DRVSYhYLww pic.twitter.com/J6ctNLwLVv
— ANI (@ANI) August 10, 2024
हरमनप्रीत ने आगे कहा, "हमें जो प्यार मिला है, वह बहुत बड़ी बात है। यह उनके (पीआर श्रीजेश) लिए एक भावुक क्षण था क्योंकि वह अपना आखिरी मैच खेल रहे थे। वह रिटायर हो चुके हैं, लेकिन वह हमारे साथ रहेंगे। मैं भारत सरकार, SAI और ओडिशा सरकार को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं... हमें अब जो प्यार मिल रहा है, वह हमारी जिम्मेदारी को दोगुना कर देता है, हम जब भी खेलेंगे, देश के लिए पदक लाने की कोशिश करेंगे।"
#WATCH | Indian Men's Hockey Team players celebrate as they arrive at Delhi airport after winning a bronze medal at the #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/UN5edgVqIJ
— ANI (@ANI) August 10, 2024
Our Heroes are back!
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 10, 2024
Current mood: 🥳🎊🕺🏻🥁#BronzeMedalists #BackHome #HockeyIndia pic.twitter.com/MA78WcZS7q
खिलाड़ियों से मुलाकात के बाद खेल मंत्री मंडाविया ने कहा, "आज भारत की हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक से कांस्य पदक जीतकर लौटी है। मैंने सभी से मुलाकात की, सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है।"
#WATCH | Delhi: Union Sports Minister Mansukh Mandaviya says, "India's hockey team has returned from the Paris Olympics today after winning the bronze medal. I met everyone, congratulated all the players. The entire country is feeling proud..." pic.twitter.com/Uxa3VlZRgO
— ANI (@ANI) August 10, 2024
हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने इस मौके पर गोलकीपर पीआर श्रीजेश को पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में ध्वजवाहक चुने जाने पर बात की। उन्होंने कहा, "वह (पीआर श्रीजेश) इसके हकदार थे (ओलंपिक के समापन समारोह में ध्वजवाहक बनने के लिए)। अगर भारत सरकार और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने उन्हें यह मौका दिया है, तो हॉकी इंडिया उनका शुक्रिया अदा करता है।"
#WATCH | Secretary General of Hockey India, Bhola Nath Singh says, "I can say it with utmost confidence, our team is the best in the world. We can defeat anyone. If Amit Rohidas wouldn't have got a red card, we would have won Gold. The two goals that Germany made against us, he… pic.twitter.com/Ly6KFUMsWm
— ANI (@ANI) August 10, 2024
उन्होंने आगे कहा, यह एक शानदार जीत थी, लगातार दो मेडल जीतना एक बड़ी उपलब्धि। हमारा लक्ष्य फाइनल खेलना था। लेकिन रैफरी की एक गलती के कारण अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिखाया गया और हम जर्मनी के खिलाफ हार गए। वर्ना हम फाइनल पहुंचते और पदक का रंग कुछ और होता।"