पेरिस पैरालिंपिक में भारत ने छठे दिन का पहला मेडल जीत लिया है। विमेंस टी-20 कैटेगरी की 400 मीटर रेस में भारत की दीप्ति जीवांजी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। दीप्ति ने 55.82 सेकेंड में रेस पूरी की। यूक्रेन को गोल्ड और तुर्किये को सिल्वर मेडल मिला।
दीप्ति ने रचा इतिहास
दीप्ति पैरालिंपिक गेम्स के ट्रैक इवेंट में मेडल जीतने वाली भारत की दूसरी ही एथलीट बनीं। उनसे पहले प्रीति पाल ने टी-35 कैटेगरी की 100 मीटर और 200 मीटर रेस में इसी पैरालिंपिक में 2 ब्रॉन्ज मेडल दिलाए थे।
Deepthi Jeevanji wins BRONZE🌟🔥
— The Bridge (@the_bridge_in) September 3, 2024
With a time of 55.82s, World Champion Deepthi Jeevanji takes the bronze against a strong field of athletes in the Women's 400m T20 🏃♀️💪#ParaAthletics #Paralympics2024 pic.twitter.com/Ab98d7IED8
दीप्ति जीवांजी ने दिलाया ब्रॉन्ज मेडल
विमेंस टी-20 कैटेगरी की 400 मीटर रेस में दीप्ति जीवांजी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने 55.82 सेकेंड में रेस पूरी की। यूक्रेन की यूलिया शुलियार ने 55.16 सेकेंड टाइम के साथ गोल्ड जीता। जबकि तुर्किये की ऐसल ओन्डेर ने 55.23 सेकेंड में रेस पूरी कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
भारत को अब तक 16 मेडल
भारत ने गेम्स के 5वें दिन 2 गोल्ड समेत 8 मेडल जीते थे। देश को अब तक 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल मिल चुके हैं। इसी के साथ देश मेडल टैली में 18वें नंबर पर मौजूद है।