Logo
PM Modi Meet Pr Shreejesh Family: प्रधानमंत्री मोदी ने पीआर श्रीजेश और उनकी फैमिली से पीएम आवास पर मुलाकात की।

PM Modi Meet Pr Shreejesh Family: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीआर श्रीजेश और उनके परिवार से मुलाकात की। यह मुलाकात पीएम आवास पर हुई। पेरिस ओलंपिक से लौटने के बाद भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। इस दौरान मोदी ने परिवार को नमस्ते कहा। इसके बाद श्रीजेश के बेटे श्रीयांश के साथ जमकर मस्ती की। 

वीडियो को हॉकी इंडिया के एक्स हैंडल से शेयर किया गया। इसमें पीआर श्रीजेश, उनकी पत्नी-बच्चे और माता-पिता मौजूद थे। मोदी ने श्रीयांश से उनका नाम पूछा और उसे मिठाई खिलाई। पीआर श्रीजेश पेरिस ओलंपिक से लौटने के बाद अभी अपने घर नहीं गए हैं। इस दौरान एक के बाद एक प्रधानमंत्री से मिलने का उनका कार्यक्रम रहा।  

देखें वीडियो  

पीआर ले चुके रिटायरमेंट 
पीआर श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक के दौरान अपने संन्यास का ऐलान किया। वह 20 सालों से भारतीय हॉकी टीम में खेल रहे हैं। उन्हें टीम की वॉल कहा जाता है। वह गोल रोकने में माहिर माने जाते हैं। पीआर श्रीजेश भविष्य में जूनियर टीम को कोचिंग देंगे। हॉकी इंडिया और पीआर में इसे लेकर बात हुई है।   

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487