नई दिल्ली। पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल 2024 बहुत अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 8 मैच में 198 रन बनाए। शॉ ने इस सीजन में एक बार ही पचास रन का आंकड़ा पार किया। आईपीएल में फ्लॉप शो के बाद अब शॉ फिर से काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड जाएंगे। वो नॉर्थम्पटनशर की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। वो इस टीम की तरफ से पिछले साल भी खेले थे। बीते 16 अप्रैल को नॉर्थम्पटनशायर काउंटी क्रिकेट क्लब शॉ ने 1 जून से 30 सितंबर तक काउंटी खेलने के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से एनओसी मांगा था। एमसीए शॉ को एनओसी देने के लिए तैयार है।
23 साल के पृथ्वी शॉ रणजी ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई क्रिकेट टीम का हिस्सा थे और आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले थे। वो काउंटी चैंपियनशिप के साथ ही इंग्लैंड के घरेलू वनडे कप कप में भी खेलेंगे।
पृथ्वी शॉ नॉर्थम्पटनशर की तरफ से खेलेंगे
पिछले साल नॉर्थम्पटनशर के साथ अपने पहले कार्यकाल में, शॉ ज़बरदस्त फॉर्म में थे, उन्होंने इस टीम के लिए चार पारियों में 429 रन बनाए - जिसमें एक वनडे में समरसेट के खिलाफ 153 गेंदों में 244 रनों की रिकॉर्ड-तोड़ पारी भी शामिल थी। घुटने की चोट के कारण उन्हें सीजन जल्दी खत्म करना पड़ा था। उन्होंने पिछले साल ही 2024 सीज़न के लिए काउंटी के साथ एक नया करार किया था
भारत के लिए शॉ ने 5 टेस्ट खेले हैं
पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए पांच टेस्ट में 42 की औसत से 339 रन बनाए हैं। इसमें डेब्यू पर वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने दो अर्धशतक भी जमाए हैं। वहीं, शॉ ने भारत के लिए 6 वनडे में 31.50 की औसत से 189 रन बनाए हैं। मुंबई के इस बैटर ने 50 फर्स्ट क्लास मैच में 50 की औसत से 4253 रन ठोके हैं। इसमें 13 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं।
इस साल भारत को नवंबर में 5 टेस्ट की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर शॉ की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी पर नजर होगी। हालांकि, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के रहते उनकी राह आसान नहीं है।
पिछले साल नॉर्थम्पटनशर की तरफ से खेलने के दौरान पृथ्वी शॉ ने कहा था, "मैं अगली गर्मियों में नॉर्थम्पटनशर वापस जाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। भले ही ये सीजन जल्दी खत्म हो गया। लेकिन, मैंने यहां क्रिकेट का पूरा आनंद उठाया। इस क्लब का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व का पल है। मुझे यहां वापस आने का इंतजार रहेगा।"