Logo
Harshal Patel Bold MS Dhoni: हर्षल पटेल ने महेंद्र सिंह धोनी को एक बेहतरीन स्लोअर बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया। धोनी खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं, धोनी को आउट करने के बाद हर्ष पटेल ने पारी समाप्त होने के बाद ऐसी बात कह दी, जिसने दिल जीत लिया। 

Harshal Patel Bold MS Dhoni: हर्षल पटेल ने महेंद्र सिंह धोनी को एक बेहतरीन स्लोअर बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया। धोनी खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं, धोनी को आउट करने के बाद हर्ष पटेल ने पारी समाप्त होने के बाद ऐसी बात कह दी, जिसने दिल जीत लिया। 

आईपीएल के 53वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की पारी में एमएस धोनी बैटिंग करने क्रीज पर आए। उन्हें पहली बॉल हर्षल पटेल ने डाली। स्लोअर बॉल को धोनी समझ नहीं पाए और बॉल ने उनका ऑफ स्टंप उखाड़ दिया। धोनी शून्य पर आउट हो गए। धोनी के आउट होने से टीम के स्कोर को मजबूती नहीं मिल पाई। इसके चलते टीम पंजाब के खिलाफ 167 रन का टारगेट ही दे पाई। 

मैं धोनी का बहुत सम्मान करता हूं- हर्षल पटेल 
मैच के बाद हर्षल पटेल ने इंटरव्यू में कहा 'विकेट सूखी थी, इससे मुझे फायदा मिल रहा था। बॉल रिवर्स स्विंग हो रही थी। धोनी को आउट करने पर मैंने जश्न नहीं मनाया, क्योंकि मेरे मन में धोनी के प्रति बहुत सम्मान है। एक दिन की पिच रफ हो गई थी, इससे मुझे पहले ही ओवर में रिवर्स स्विंग मिल रही थी। अधिककर बल्लेबाज इस गेंद को पढ़ नहीं पाते हैं। 

इस मैच में छोटा लक्ष्य होने मिलने के बावजूद पंजाब किंग्स 24 रन से हार गई। पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह ने 30 रन और शशांक सिंह ने 27 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। वहीं, चेन्नई के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए पंजाब की बल्लेबाजी को धराशायी कर दिया। रवींद्र जड़ेजा को 3 विकेट, सिमरजीत सिंह और तुषार देशपांडे को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और मिचेल सेंटनर ने एक-एक विकेट लिया। 

jindal steel jindal logo
5379487