Logo
Ravichandran Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खास कीर्तिमान स्थापित किया। इंग्लैंड के खिलाफ 1 विकेट लेते ही उनके इंग्लिश टीम के खिलाफ 100 विकेट पूरे हुए।

Ravichandran Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खास कीर्तिमान स्थापित किया। इंग्लैंड के खिलाफ 1 विकेट लेते ही उनके इंग्लिश टीम के खिलाफ 100 विकेट पूरे हुए। वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी है। इस लिस्ट में टॉप पर इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं। एंडरसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट में 145 विकेट झटके हैं। 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: पिता बनने के बाद विराट कोहली का पहला मुकाबला, MS धोनी से होगी इस दिन टक्कर

भारत-इंग्लैंड टेस्ट में सबसे विकेट

  • जेम्स एंडरसन: 145 विकेट
  • रविचंद्रन अश्विन: 100* विकेट
  • भागवत चन्द्रशेखर: 95 विकेट
  • अनिल कुंबले: 92 विकेट
  • बिशन बेदी: 85 विकेट

पहले भारतीय बने रविचंद्रन अश्विन

22वें ओवर की दूसरी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो को LBW आउट किया। बेयरस्टो ने 35 गेंदों पर 38 रन बनाए। इसके साथ ही अश्विन एक टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले और 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेले 23 टेस्ट में 1085* रन बनाए हैं और 100* विकेट लिए हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स, ऑस्ट्रेलिया के मोंटी नोबल, इंग्लैंड के विल्फ्रेड रोड्स, इंग्लैंड के इयान बॉथम, ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज गिफेन और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने यह कारनामा किया है।

टेस्ट में विपक्षी टीम के खिलाफ 1000+ रन और 100+ विकेट लेने वाले खिलाड़ी 

  • गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड
  • मोंटी नोबल (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड
  • विल्फ्रेड रोड्स (इंग्लैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • इयान बॉथम (इंग्लैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • जॉर्ज गिफेन (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड
  • स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • रविचंद्रन अश्विन (भारत) बनाम इंग्लैंड

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 4th Test: 6 महीने में पिता-भाई को खोया, परिवार चाहता था कांस्टेबल बनाना; बेटे ने भारत के लिए किया डेब्यू

5379487