Logo
Ravichandran Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सौराष्ट्र स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का तीसरा दिन है। इससे पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है।

Ravichandran Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सौराष्ट्र स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का तीसरा दिन है। इससे पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम का मैच विनर खिलाड़ी मुकाबले को बीच में ही छोड़कर चला गया है। दरअसल पारिवारिक इमरजेंसी के चलते इस खिलाड़ी को तीसरा टेस्ट बीच में ही छोड़ना पड़ा है। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक से चूके ध्रुव जुरेल, फिर भी बना दिया यह कीर्तिमान

बीसीसीआई ने दी जानकारी
बीसीसीआई ने बताया, 'पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी कारण रविचंद्रन अश्विन तुरंत प्रभाव से टेस्ट टीम से हट गए हैं। इस चुनौतीपूर्ण समय में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम अश्विन का पूरा समर्थन करती है। बीसीसीआई चैंपियन क्रिकेटर और उनके परिवार को अपना हार्दिक समर्थन देता है। खिलाड़ियों और उनके प्रियजनों का स्वास्थ्य और भलाई अत्यंत महत्वपूर्ण है। बोर्ड अश्विन और उनके परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध करता है क्योंकि वे इस चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं। बोर्ड और टीम अश्विन को हर आवश्यक सहायता प्रदान करना जारी रखेगी और आवश्यकतानुसार सहायता प्रदान करने के लिए संचार के रास्ते खुले रखेंगे। टीम इंडिया इस संवेदनशील समय में प्रशंसकों और मीडिया की समझ और सहानुभूति की सराहना करती है।'

अश्विन का प्रदर्शन
अश्विन का टीम से बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है। अश्विन के बाहर होने से भारतीय गेंदबाजी क्रम कमजोर हो गया है। अब भारतीय टीम को 4 गेंदबाजों का ही सहारा है। खेल के दूसरे दिन अश्विन ने जैक क्रॉली का विकेट चटकाया था। इसके साथ ही उनके टेस्ट में 500 विकेट पूरे हुए थे। सीरीज के पहले दो टेस्ट में भी अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की थी। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में अश्विन ने दोनों पारियों में 3-3 सफलताएं प्राप्त की थीं। विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में अश्विन ने 3 शिकार किए थे। अब भारतीय टीम में 2 तेज गेंदबाज (जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज) और 2 स्पिनर (कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा) हैं।

ये भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin: राजकोट में रविचंद्रन अश्विन ने रच दिया इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में किया यह बड़ा कारनामा

5379487