Ravindra Jadeja out Controversy: रवींद्र जडेजा के साथ राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में ऐसा कुछ हुआ, जिसपर उनके लिए भी यकीन करना मुश्किल होगा। दरअसल, वो इस तरह से आउट हुए, जैसा क्रिकेट मैदान में कम ही देखने को मिलता है। चेन्नई की टीम 142 रन के टारगेट का पीछा कर रही थी। इस दौरान रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए आए थे। चेन्नई की पारी का 15वां ओवर खत्म हुआ तो जडेजा 3 रन पर खेल रहे थे।
तब चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 30 गेंद में 26 रन की दरकार थी। चेन्नई की पारी का 16वां ओवर आवेश खान फेंकने आए। उनकी पहली गेंद पर ही रन आउट का मौका बना। जडेजा ने ऑफ स्टम्प की बाहर की गेंद को कवर की तरफ खेलकर 1 रन लेने की कोशिश की। लेकिन, डायरेक्ट हिट नहीं लगी तो वो बच गए। लेकिन, इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर जडेजा का खेल खत्म हो गया।
Ravindra Jadeja given out obstructing the field.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 12, 2024
- 3rd time happened in IPL history. pic.twitter.com/lJNolzBc1L
जडेजा अजीब तरीके से आउट हुए
ऑफ स्टम्प की बाहर की गेंद को जडेजा ने थर्डमैन की तरफ खेलकर दो रन के लिए दौड़ गए। लेकिन, ऋतुराज गायकवाड़ ने इसे भांप लिया। दूसरे रन लेने के चक्कर में जडेजा बहुत आगे आ गए थे। लेकिन, ऋतुराज ने उन्हें वापस भेज दिया। इतने में विकेटकीपर संजू सैमसन के ग्लव्स में थ्रो आ गया। संजू ने तेजी से गेंद को पकड़ा और इसे नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ थ्रो किया। जडेजा इसी बीच इस छोर की तरफ दौड़ रहे थे और इस दौरान वो गेंद की लाइन में आ गए और संजू का डायरेक्ट थ्रो उनकी पीठ पर लगा।
Ravindra Jadeja became the third batter dismissed 𝘰𝘣𝘴𝘵𝘳𝘶𝘤𝘵𝘪𝘯𝘨 𝘵𝘩𝘦 𝘧𝘪𝘦𝘭𝘥 in the IPL - after Yusuf Pathan (KKR) and Amit Mishra (DC) pic.twitter.com/jl7j15rZW2
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 12, 2024
राजस्थान रॉयल्स ने फौरन ही फील्डिंग में बाधा पहुंचाने की अपील कर दी। मामला टीवी अंपायर के पास गया। उन्होंने अलग-अलग एंगल से रीप्ले देखे और ये पाया कि जडेजा जानबूझकर गेंद की लाइन में आए थे। इसलिए उन्हें आउट दे दिया गया। जडेजा आईपीएल में इस तरह आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। उनसे पहले युसूफ पठान और अमित मिश्रा भी इस तरह विकेट गंवा चुके हैं।