Logo
Most wickets in Tests in India: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लेते ही खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

Most wickets in Tests in India: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लेते ही खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड की पहली पारी में लंच के बाद जडेजा ने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स का शिकार किया। जडेजा ने उन्हें जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट कराया। इसके साथ ही रवींद्र जडेजा के टेस्ट में भारतीय सरजमीं पर 200 विकेट पूरे हुए। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज हैं। इतना ही नहीं जडेजा के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 विकेट भी पूरे हो गए हैं। इंग्लैंड की पहली पारी में जडेजा ने 2 विकेट चटकाए। स्टोक्स के अलावा उन्होंने टॉम हार्टले को भी पवेलियन की राह दिखाई।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे भारतीय खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह

जडेजा ने लगाया स्पेशल दोहरा शतक
भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। उन्होंने 63 टेस्ट की 115 पारियों में 350 विकेट चटकाए थे। सूची में दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन (58  मैच, 347 विकेट), तीसरे पर हरभजन सिंह (55 मैच, 265 विकेट), चौथे पर कपिल देव (65 मैच, 219 विकेट) और 5वें पर रवींद्र जडेजा (42 मैच, 201) है। 

भारत में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट

  • 350: अनिल कुंबले
  • 347: आर अश्विन
  • 265: हरभजन सिंह
  • 219: कपिल देव
  • 201: रवींद्र जडेजा

एक और उपलब्धि हासिल की
इसके अलावा जडेजा ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड के खिलाफ 1 विकेट लेते ही उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 विकेट पूरे हो गए हैं। उन्होंने 125 प्रथम मैच की 224 पारियों में अब तक 501 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 24.01 की और इकॉनमी 2.48 की रही है। 

दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे जडेजा

मुकाबले में जडेजा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की थी। जडेजा ने 225 गेंदों पर 112 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए थे। चोट के कारण जडेजा सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेले थे। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट के चौथे दिन जडेजा चोटिल हो गए थे। 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: तीसरा टेस्ट बीच में ही छोड़कर घर लौट रविचंद्रन अश्विन, BCCI अधिकारी ने बताई वजह

5379487