नई दिल्ली। असम के कप्तान रियान पराग ने एक बार फिर रणजी ट्रॉफी में कप्तानी पारी खेली है। उन्होंने केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-बी के एक मुकाबले में शतक ठोका। रियान ने 103 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के मारे। ये रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में रियान का लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले, उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ भी 155 रन की पारी खेल टीम को पारी की हार से बचाया था।
गुवाहाटी में खेले जा रहे इस मैच में असम ने केरल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। हालांकि, कप्तान रियान पराग का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ क्योंकि केरल ने सचिन बेबी (131), रोहन कुन्नूमल (83) की बदौलत पहली पारी में 419 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।
रियान का लगातार दूसरा शतक
इसके जवाब में असम ने मैच के दूसरे दिन शनिवार को ही 14 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे। तीसरे दिन यानी रविवार को असम का तीसरा विकेट भी जल्दी गिर गया था। विकेटकीपर एससी घड़ीगांवकर 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। 25 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद असम की टीम मुश्किल में दिख रही थी। लेकिन, एक बार फिर कप्तान रियान पराग टीम के लिए संकटमोचक साबित हुए। उन्होंने एक छोर संभाल लिया और चौथे विकेट के लिए ऋषभ दास के साथ 91 रन की पार्टनरशिप की।
Standing ovation from the little crowd in Barsapara. Played Riyan. #RanjiTrophy pic.twitter.com/94vuc2oODP
— Kaushik Kashyap (@CricKaushik_) January 14, 2024
इसके बाद रियान ने गोकुल शर्मा के साथ भी 52 रन जोड़े और खबर लिखे जाने तक टीम के स्कोर को 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन पर पहुंचा दिया था। इसी स्कोर पर रियान 116 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी इस पारी में 16 चौके और 3 छक्के मारे थे। केरल की तरफ से अबतक जलज सक्सेना ने 2 विकेट लिए हैं।