Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर अक्सर मजाकिया अंदाज में नजर आते हैं। उनके द्वारा फील्ड पर बोली गई कई बातें स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो जाती हैं, जो बाद में सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी होती हैं। रोहित शर्मा ने अब अपने इन वन लाइनर्स को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अफगानिस्तान के खिलाफ दो मुकाबलों में खाता नहीं खोल पाने वाले रोहित ने तीसरे मैच में चौका लगाने के बाद अंपायर्स से कहा था कि वीरु थाई पैड दिया है क्या। इसके अलावा हाल ही में वह सरफराज खान को नसीह देते नजर आए थे। सरफराज बिना हेलमेट के ही बल्लेबाज के पास (सिली पॉइंट) खड़े होकर फील्डिंग करने लगे थे, इस पर रोहित शर्मा ने कहा था, ज्यादा हीरों नहीं बनने का।
दो बार 0 पर हुआ था आउट
हाल ही में एक इवेंट में रोहित शर्मा ने इस घटना के बारे में बातचीत की और कहा कि उनका रिएक्शन इस चीज को लेकर था कि उन्होंने सीरीज में कोई रन नहीं बनाया था। ऐसे में उनके लिए रन बनाना काफी महत्वपूर्ण था। भारतीय कप्तान ने कहा कि वह कोई भी बयानबाजी जानबूझकर नहीं करते हैं। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में सांसद खेल महाकुंभ 3.0 के शुभारंभ के अवसर पर रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पहुंचे थे।
कार्यकम में रोहित ने कहा, "जब आप 2 शून्य बनाकर आ रहे होते हैं, तो हम जानते हैं कि पहला रन बनाना कितना महत्वपूर्ण है। मैंने बल्ले से चौका मारा, लेकिन अंपायर ने लेग बाई का संकेत दिया। अमूमन मैं बल्लेबाजी करते समय स्कोरबोर्ड को ज्यादा नहीं देखता हूं। मेरा फोकस बैटिंग पर रहता है, लेकिन जब ओवर समापत हुआ तो मेरी नजर स्कोरबोर्ड पर गई। मैंने देखा कि रोहित शर्मा अभी भी शून्य पर हैं। मैं ऐसा था कि मैंने अभी चौका लगाया है। यह अभी भी शून्य कैसे है? इसलिए मैंने उनसे पूछा 'वीरू, क्या आपने इसे थाईपैड दे दिया क्या?"
Rohit Sharma taking about his Viral stump mic conversation during an event in Bilaspur 😭 pic.twitter.com/HkdyGJYcZ6
— Immy|| 🇮🇳 (@TotallyImro45) March 5, 2024
मैं इसे जानबूझकर भी नहीं करता हूं
इस कार्यक्रम में जब रोहित से पूछा गया कि उनका कोई पसंदीदा वन लाइनर जो उन्हें बहुत पसंद आया हो? इस पर भारतीय कप्तान ने कहा कि वह सिर्फ अपने आप से बात करते हैं। हिटमैन ने कहा, "देखिए, मेरी कोई पसंदीदा लाइन नहीं है और मैं इसे जानबूझकर भी नहीं करता हूं। मैं कप्तान हूं इसलिए स्लिप में खड़ा रहता हूं, क्योंकि वहां से मुझे फीलडर्स को बेहतर तरीके से देखने और DRS का जायजा लेने में मदद मिलती है। इसलिए मैं खिलाड़ियों से बात करता रहता हूं और यह रिकॉर्ड हो जाती है।"
धर्मशाला में खेला जाएगा आखिरी टेस्ट
बता दें कि भारतीय टीम इन दिनों धर्मशाला में है। यहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज में टीम इंडिया 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है। आखिरी टेस्ट जीतकर रोहित शर्मा की सेना विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंकतालिका में अपने स्थान को और मजबूत करना चाहेगी। दूसरी ओर सीरीज गंवा चुकी इंग्लिश टीम की कोशिश जीत के साथ विदाई लेने पर होगी।
ये भी पढ़ें: Ranji Trophy 2024: सेमीफाइनल में विदर्भ ने मध्यप्रदेश को हराया, फाइनल में मुंबई से होगी भिड़ंत