Varun Chakravarthy: इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में जगह मिली थी। वह टी20 विश्व कप 2021 के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा भी थे। हालांकि, टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। तब से ही उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। मिस्ट्री स्पिनर अभी भी उनकी फिटनेस को लेकर उड़ रही कुछ 'अफवाहों' से नाराज हैं। एक इंटरव्यू में वरुण ने कहा कि उनकी चोट की गंभीरता को लोगों ने बढ़ा-चढ़ाकर बताया। उन्हें यकीन नहीं है कि यह सिर्फ एक अफवाह थी या किसी ने उन्हें भारतीय राष्ट्रीय टीम से दूर रखने के लिए जानबूझकर फर्जी खबरें फैलाने की कोशिश की थी।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: राजकोट में लग सकती है रिकॉर्ड्स की झड़ी, इन 4 कीर्तिमान का बनना तो तय
चोट इतनी बड़ी नहीं थी
वरुण ने क्रिकएक्सटैसी से बातचीत में कहा, "यह बहुत कठिन था क्योंकि विश्व कप खत्म करने के ठीक बाद, यह कोई बड़ी चोट नहीं थी; यह बहुत छोटी चोट थी। मुझे ट्रैक पर वापस आने में बस दो या तीन सप्ताह लग गए, लेकिन उसके बाद मुझे दरकिनार कर दिया गया और लोग यही बहाना बनाते रहे कि मैं घायल हूं, लेकिन दूसरी ओर मैं उस दौरान घायल नहीं हुआ था। मुझे नहीं पता यह सिर्फ एक अफवाह थी या कोई इस बारे में यह खबर फैलाना चाहता था ताकि मुझे ताकि वे मुझे दरकिनार कर सकें। जीवन ऐसा ही है, यह अनुचित है। यह मेरे लिए बहुत कठिन था।"
आईपीएल 2022 एक अच्छा सीजन नहीं था
वरुण ने कहा, "आईपीएल 2022 एक अच्छा सीजन नहीं था, क्योंकि विश्व कप के बाद 2021 में जो हुआ वह मेरे अंदर आ गया था और मैं भारतीय टीम में वापस आने के लिए बहुत बेताब था। इसलिए, मैं हर किसी को साबित करना चाहता था। मैं बहुत हताश हो रहा था। मेरी गेंदबाजी में कई चीजें बदल गईं, जिससे आखिरकार मेरी मानसिक शांति प्रभावित हुई और मैं अपनी सामान्य गेंदबाजी भी नहीं कर पा रहा था। इसलिए वह आईपीएल मेरे लिए खराब रहा।"
ये भी पढ़ें: Valentine's Day: क्रिकेटर्स ने कुछ ऐसे मनाया प्यार का त्योहार, हार्दिक ने नताश तो कार्तिक ने दीपिका पर लुटाया प्यार