नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून को होगा और टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी। इससे पहले, भारत के पास बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच से अपना टीम कॉम्बिनेशन जांचने का आखिरी मौका होगा। सवाल सलामी जोड़ी, मध्य क्रम और गेंदबाजी आक्रमण को लेकर है। क्योंकि भारत को टी20 विश्व कप के लीग स्टेज के अपने मैच अमेरिका में खेलने हैं और भारत को यहां खेलने का कोई अनुभव नहीं है। ऐसे में गेंदबाजी आक्रमण कैसा हो? पांचवां गेंदबाज कौन हो? इन सवालों के जवाब ढूंढने होंगे।
मोहम्मद शमी की गैरहाजिरी की वजह से भारतीय पेस अटैक कमजोर दिख रहा है। जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह हैं लेकिन इन दोनों का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं है। ऐसे में पांचवें गेंदबाज की अहमियत और बढ़ जाती है। सवाल यही है कि क्या हार्दिक पंड्या ये रोल निभा सकते हैं। फॉर्म और फिटनेस की अगर बात करें तो फिलहाल दोनों पैमाने पर हार्दिक को लेकर सवाल हैं। हार्दिक ने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की थी। लेकिन टीम और उनका खुद का प्रदर्शन फीका रहा था।
मुंबई ने 14 में से 4 मैच ही जीते थे। हार्दिक ने भी 14 मैच में 216 रन बनाए थे और कुल 11 विकेट लिए थे। ऐसे में वो भारत के पांचवें गेंदबाज हो सकते हैं?जब ये सवाल स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में संजय मांजरेकर से पूछा गया तो उन्होंने जो जवाब दिया वो रोहित शर्मा के लिए खतरे की घंटी है।
हार्दिक 5वें गेंदबाज नहीं हो सकते: मांजरेकर
संजय मांजरेकर ने कहा,"हार्दिक पांड्या आपके पांचवें गेंदबाज नहीं हो सकते। मुझे लगता है कि वो छठे गेंदबाज हो सकते हैं। क्योंकि उनका फॉर्म और फिटनेस दोनों पर सवाल हैं। ऐसे में मैं अतिरिक्त स्पिनर के साथ जाना चाहूंगा। क्योंकि भारतीय पेस अटैक में गहराई नहीं हैं। ऐसे में पांचवें गेंदबाज के रूप में हार्दिक के बजाए किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर को रखना ज्यादा सही है।"
'Hardik Pandya can't be your fifth bowling option': Sanjay Manjrekar, said on Star Sports Press Room - World Cup Edition#HardikPandya #T20WorldCup pic.twitter.com/a8nMQVNWsv
— Aditya Maheshwari (@aditya7696) June 1, 2024
मांजरेकर ने आगे कहा कि अगर भारत के पास मोहम्मद शमी होते तो चीजें पूरी तरह से अलग होतीं, लेकिन उनकी चोट ने मुश्किल में डाल दिया है और अब उन्हें अपना काम पूरा करने के लिए स्पिनरों पर निर्भर रहना होगा। शमी को घुटने में चोट लगी थी जिसके कारण वह हाल ही में संपन्न आईपीएल और आगामी टी20 विश्व कप से बाहर हो गए थे।