Sanju Samson Out Controversy: आईपीएल 2024 में मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मैच को दिल्ली ने 20 रन से जीता। लेकिन, एक समय राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने अपनी बल्लेबाजी से दिल्ली टीम की सांसें अटका दी थीं। हालांकि, उनके आउट होने के बाद बाजी पलट गई। संजू के विकेट पर विवाद हो रहा। सवाल ये है कि क्या संजू वाकई कैच आउट थे। इस दौरान संजू की अंपायर से भी बहस हुई।
आईपीएल में कप्तानों और खिलाड़ियों का गुस्सा होना या अपना आपा खोना सामान्य बात है। अंपायर के फैसले के खिलाफ गुस्सा जताना भी होता रहता है। लेकिन, दिल्ली और राजस्थान के मैच में जो हुआ, उसने हिलाकर रख दिया। क्योंकि इस मैच के दौरान दिल्ली फ्रेंचाइजी के को-ओनर पार्थ जिंदल भी खिलाड़ियों की बहस में कूद पड़े और स्टैंड से ही अंपायर के फैसले को लेकर इशारों में कमेंट करने लगे। इसका वीडियो वायरल हो रहा।
Touch and go 🧐#TATAIPL #DCvRR #IPLonJioCinema pic.twitter.com/a6VfsA7OHG
— JioCinema (@JioCinema) May 7, 2024
क्या है पूरा विवाद?
संजू सैमसन के विकेट पर जो विवाद हो रहा, वो राजस्थान रॉयल्स की पारी के 16वें ओवर की है। इस ओवर में संजू ने पेसर मुकेश कुमार की गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ जोरदार शॉट मारा। ऐसा लगा कि गेंद सीधा सीमा रेखा के पार जाकर गिरेगी। लेकिन, शाई होप अचानक वहां पहुंच गए और उन्होंने खुद को संतुलित करते हुए गेंद को पकड़ लिया। रीप्ले से पता चला कि वो बाउंड्री रोप के बिल्कुल करीब थे। लेकिन, उसे छुआ नहीं था।
#DCvsRR
— 👌⭐ 👑 (@superking1816) May 7, 2024
Parth Jindal is the most irritating franchise owner in IPLhttps://t.co/4ofSOZgO1d
इतना करीबी मामला होने के बावजूद उन्हें अंपायर ने फौरन आउट दे दिया। संजू ने 46 गेंद में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 86 रन की पारी खेली।
As much as I love and enjoy owners being passionate about their teams’ victories, this was absolutely disgraceful from Parth Jindal. And not the first time in IPL. https://t.co/rFJ4hGF6XD#DCvsRR
— Peeyush Sharma (@peeyushsharmaa) May 7, 2024
संजू ने अंपायर के फैसले का विरोध किया
संजू सैमसन शुरू में तो डगआउट की तरफ लौटने लगे थे। लेकिन बड़ी स्क्रीन पर रीप्ले देखने के बाद वापस लौट आए। हालांकि, टीवी अंपायर ने साफ कर दिया कि शाई होप प्ले एरिया के भीतर ही थे और उनके पैर बाउंड्री रोप से नहीं टकराए थे।
Most irritating face RN - Parth Jindal...
— .𓃵 (@Chopper_twits) May 8, 2024
12th May, We'll be there....#DCvRR #RCBvsDC pic.twitter.com/NKBV8U7RWH
सैमसन फिर भी फैसले से नाराज थे लेकिन उन्हें डगआउट में लौटना पड़ा। उन्होंने अंपायर से इसे लेकर बहस भी की। इसी दौरान दिल्ली टीम के को-ओनर स्टैंड्स से चिल्लाने लगे आउट है-आउट है। जिंदल के इस बर्ताव की जमकर आलोचना हो रही।