Ranji Trophy, Shardul Thakur: रणजी ट्रॉफी 2023-24 के मुकाबले में मुंबई के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने असम के खिलाफ विध्वंसक गेंदबाजी की। शार्दुल की आग उगलती गेंदबाजी के चलते असम की टीम पहली पारी में मात्र 84 रन पर सिमट गई। IPL 2024 से पहले शार्दुल की इस गेंदबाजी ने बल्लेबाजों को कड़ी चेतावनी दी है। IPL के 17वें सीजन में शार्दुल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलते नजर आएंगे। लीग से पहले हुए मिनी ऑक्शन में CSK ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। शार्दुल पहले भी CSK का हिस्सा रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: रविचंद्रन अश्विन ने की ऐसी गलती, बिना कोई गेंद खेले इंग्लैंड को मिले 5 रन
शार्दुल ने झटके 6 विकेट
असम के खिलाफ शार्दुल ने 10.1 ओवर गेंदबाजी की और 2.10 की इकॉनमी से 21 रन देकर 6 शिकार किए। सरफराज ने सलामी बल्लेबाज परवेज मुसरफ (2), सुमित घाडीगांवकर (4), कप्तान डेनिश दास (5), कुणाल सरमा (1), सुनील लाचित (2) और दिबाकर जौहरी (0) को पवेलियन भेजा। उनके अलावा शम्स मुलानी को 2 और तुषार देशपांडे-मोहित अवस्थी को 1-1 सफलता मिली। इससे पहले अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
Shardul Special 🔥
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 16, 2024
10.1-0-21-6⃣@imShard bowled a fabulous spell of 6⃣/2⃣1⃣ to help Mumbai bowl Assam out for 84 in the first innings in Mumbai.
Relive his brilliant spell 🔽@IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy pic.twitter.com/Qwrxs2kYkH
IPL में शार्दुल का प्रदर्शन
शार्दुल IPL 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा थे। लीग में शार्दुल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 86 मैच की 83 पारियों में 89 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 28.76 की और इकॉनमी 9.16 की रही है। 4/36 IPL में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इसके अलावा शार्दुल 34 पारियों में 286 रन भी बना चुके हैं। लीग में उनके नाम 1 अर्धशतक भी दर्ज है। IPL में शार्दुल का सर्वाधिक स्कोर 68 रन है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: टी20 के इस धाकड़ खिलाड़ी की वजह से सरफराज का डेब्यू मैच देख सके पिता नौशाद, खुद किया खुलासा