Logo
Sri Lanka Test Squad For England Tour Announced: इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ होने वाली तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज़ के लिए श्रीलंका ने अनकैप्‍ड दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मिलन रत्‍नायके और ऑलराउंडर निसाला तराका को 18 सदस्‍यीय दल में जगह दी है।

नई दिल्ली। श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम घोषित कर दी। इस टीम में लेग स्पिनर जैफ्री वैंडरसे के अलावा दाएं हाथ के अनकैप्ड पेसर मिलन रतनायके और ऑलराउंडर निशाला थराका को भी शामिल किया है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रीलंका की कप्तानी धनंजय डी सिल्वा करेंगे जबकि कुसल मेंडिस उनके डिप्टी होंगे। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त को ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 29 अगस्त से लॉर्ड्स और तीसरा 6 सितंबर से ओवल में खेला जाएगा। 

वैंडरसे ने अपना एकमात्र टेस्ट मैच जून 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। यानी एक साल से अधिक के इंतजार के बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वैंडरसे ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में कमाल की गेंदबाजी की थी और 33 रन देकर 6 विकेट लिए थे। उन्हें चोटिल वानिंदु हसारंगा के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने सेलेक्टर्स के इस फैसले को सही साबित किया। वो अब प्रभात जयसूर्या और रमेश मेंडिस के साथ तीसरे स्पिन गेंदबाज होंगे। 

दो अनकैप्ड गेंदबाजों को मिला मौका
28 साल के मिलन रतनायके अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए श्रीलंका की टेस्ट टीम में थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। उन्होंने 39 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 79 विकेट लिए हैं और 633 रन भी बनाए हैं। दूसरी ओर, 33 वर्षीय थराका ने 107 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 257 विकेट लिए हैं और 2358 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 107 है। वे श्रीलंका के तेज गेंदबाजी आक्रमण में लाहिरू कुमारा, कसुन राजिथा, असिथा फर्नांडो और विश्वा फर्नांडो के साथ शामिल हैं। विश्वा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए यॉर्कशायर के लिए तीन काउंटी चैंपियनशिप गेम भी खेले हैं। 

पथुम निसंका की श्रीलंका की टेस्ट टीम में वापसी
भारत के खिलाफ हालिया व्हाइट बॉल सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ओपनर पथुम निसंका की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। निसंका ने मार्च, 2021 में टेस्ट डेब्यू किया था। लेकिन, पिछला टेस्ट 2022 के मध्य में खेला था। इसके बाद निशान मदुश्का ने टॉप ऑर्डर में उनकी जगह ली थी। जाने-पहचाने चेहरों में दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल और कामिंडू मेंडिस शामिल हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वॉड: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुश्का, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, निसाला थरका, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जैफ्री वेंडरसे और मिलन रतनायके। 

5379487