Logo
Srikar Bharat: विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।

Srikar Bharat: विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया और 1 चौके की मदद से 6 रन बनाए। रेहान अहमद ने उन्हें बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले पहली पारी में उन्होंने 23 गेंदों पर 17 रन बनाए थे। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज 2 चौके और 1 छक्का लगाया था। टेस्ट में श्रीकर भरत के आंकड़े बेहद शर्मनाक हैं। उन्होंने इस प्रारूप में अब तक एक अर्धशतक तक नहीं लगाया है। 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के लिए बुरी खबर आई सामने, ये स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर मैदान से बाहर

पिछले साल किया था टेस्ट डेब्यू
भरत ने फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ नागपुर में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले 7 टेस्ट की 12 पारियों में मात्र 20.09 की औसत और 53.00 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 44 रन है। भारत ने अपने डेब्यू टेस्ट में 8 रन बनाए थे। उन्होंने अपने करियर के दूसरे टेस्ट में 6 और 23*, तीसरे टेस्ट में 17 और 3, चौथे टेस्ट में 44, 5वें टेस्ट में 5 और 23, छठे टेस्ट में 41 और 28 रन बनाए थे। क्रिकेट के इस सबसे बड़े प्रारूप में विकेटकीपर बल्लेबाज ने 19 चौके और 6 छक्के लगाए हैं। 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: यशस्वी जायसवाल ने मैदान पर किसे दी थी फ्लाइंग किस, खुद ही कर दिया खुलासा

अगले टेस्ट से बाहर हो सकते भरत
इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में चोटिल होने वाले केएल राहुल की तीसरे मुकाबले में वापसी हो सकती है। ऐसे में लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे श्रीकर भरत की प्लेइंग 11 से छुट्टी हो सकती है। राहुल ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग की थी। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में वह बतौर बल्लेबाज ही मैदान पर उतरे थे, उस मैच में स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के तौर पर श्रीकर भरत ही खेले थे। राहुल ने बतौर विकेटकीपर अब तक 8 कैच लिए हैं। अगर राहुल की तीसरे टेस्ट में वापसी होती है तो टीम से श्रेयस अय्यर या शुभमन गिल में से किसी एक की छुट्टी होनी थी, लेकिन गिल ने दूसरी पारी में शतक जड़ दिया। साथ ही अय्यर के टेस्ट आंकड़े भरत से बेहतर हैं। अय्यर ने 14 टेस्ट में 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं। 

ईशान की वापसी की मांग उठी
केएस भरत के टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर ईशान किशन की वापसी की मांग भी उठ रही है। ईशान ने अपने करियर में अब तक 2 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 78.00 की औसत और 85.71 की स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाए हैं। टेस्ट में ईशान के नाम एक अर्धशतक भी दर्ज है। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 52 रन है। 

5379487