Logo
Team India In Super 8: भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्वकप के सुपर 8 में अहम मुकाबले खेलने हैं। इन्हें जीतकर टीम सेमीफाइनल में जगह बना सकती है, लेकिन इस राह में उसके लिए एक रोड़ा है।

Team India In Super 8 T20 WC 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्वकप 2024 में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही टीम सुपर-8 में पहुंच चुकी है। भारत का पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान से होगा। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया है। उसने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को मात दी। इस जीत ने टीम को सुपर 8 के लिए क्वॉलीफाई कराया। अफगानिस्तान ने एशिया की कथित बड़ी टीमों को बताया कि मॉर्डन डे क्रिकेट कैसे खेली जाती है। खासकर पाकिस्तान और श्रीलंका को। 

भारत को रहना होगा सावधान 
20 जून को भारत-अफगानिस्तान का मैच बारबाडोस में होना है। मैच पर हर किसी की नजर रहेगी। अफगानिस्तान के प्रदर्शन को देखकर कोई भी टीम उसे हल्के में लेने की गलती बिलकुल नहीं करेगी। इस मैच में पलड़ा तो भारत का ही भारी रहने वाला है, लेकिन उलटफेर कर चुकी अफगानिस्तान टीम ने अब तक बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी में रहमानउल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जारदान, अजमत्तउल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। गेंदबाजी में फजलहक फारुकी ने 4 विकेट लेकर कीवी टीम की कमर तोड़ दी थी। स्पिन में राशिद खान और नूर अहमद तुरुप के इक्का साबित हो सकते हैं।     

22 जून को बांग्लादेश या नीदरलैंड से मुकाबला 
बांग्लादेश और नेपाल के बीच मुकाबले से तय हो जाएगा कि ग्रुप डी से सुपर 8 में बांग्लादेश जाएगी या नीदरलैंड को टिकट मिलेगा। अगर बांग्लादेश ने मैच को जीता तो उसकी कीमत खुल जाएगी। इसके बाद 22 जून को बांग्लादेश से भारत का मुकाबला होगा। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan Cricket Team: 3 गुटों में बंटा था पाकिस्तान, कप्तानी की चाहत ने डुबोई विश्वकप में पाक टीम की नैय्या; क्या होगा बड़ा एक्शन 

24 जून को बड़ा मुकाबला 
2 मैचों के बाद टीम इंडिया को बड़ा मुकाबला खेलना है। 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-8 का अहम मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर 2024 वनडे विश्वकप के फाइनल में मिली करारी हार का बदला ऑस्ट्रेलिया से ले सकती है। अगर टीम ये तीनों मैच जीत लेती है तो उसका सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा।  

5379487