Logo
WI vs NZ Preview: वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्वकप में बड़ा मैच गुरुवार को खेला जाएगा। कीवी टीम को अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान से हार मिली थी।

WI vs NZ Preview: टी20 विश्वकप में वेस्टइंडीज ने अब तक 2 मैच खेले हैं। पहले पापुआ न्यू गिनी को हराया। इसके बाद युगांडा को शिकस्त दी। दो मैच जीतकर टीम ग्रुप सी में दूसरे नंबर पर है। वहीं, गुरुवार को वेस्टइंडीज का मैच न्यूजीलैंड से त्रिनिदाद और टोबैगो में होगा। इधर, न्यूजीलैंड अपने मैच में अफगानिस्तान से बुरी तरह हार गया था। अब वह अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगा, ताकि विश्वकप में आगे निकल सके और सुपर-8 में जगह बना ले।  

वेस्टइंडीज की ताकत 
वेस्टइंडीज अपने घर में खेल रही है। उसे होम ग्राउंड में खेलने का फायदा मिल सकता है। टीम में बिग हिटर के तौर पर कप्तान रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन, जॉनसन चार्ल्स और रोमारियो शेफर्ड जैसे तूफानी बल्लेबाज हैं। वहीं, गेंदबाजी में अकील हुसैन ने पिछले मैच में 5 विकेट लिए थे। अल्जारी जोसेफ और गुडाकेश मोती भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।  

न्यूजीलैंड को सुधार करना होगा 
न्यूजीलैंड को अपने पिछले मैच की गलतियों से सीखना पड़ेगा। उसके पास अच्छे हिटर और गेंदबाज है। बल्लेबाजी में केन विलियम्सन, डेवॉन कॉन्वे, डेरिल मिचेल और ग्लैन फिलिप्स है। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और मैट हैनरी मौजूद है। 

इसे भी पढ़ें: India vs USA: पहली बार भारत और अमेरिका में क्रिकेट मैच, टीम इंडिया की जीत से पाकिस्तान को मिलेगी संजीवनी

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11 
ब्रेंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेस, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती।  

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11 
फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लैन फिलिप्स, मार्क चेपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, मैट हैनरी, लॉकी फर्ग्युशन, ट्रेंट बोल्ट। 

jindal steel jindal logo
5379487