Logo
Afghanistan vs Uganda T20 World Cup Highlights: टी20 विश्व कप 2024 के एक मुकाबले में अफगानिस्तान ने विश्व कप डेब्यू करने वाली युगांडा को हरा दिया। 184 रन का पीछा करते हुए युगांडा की टीम 58 रन पर ढेर हो गई और 125 रन से अफगानिस्तान ने मैच जीता।

Afghanistan vs Uganda T20 World Cup 2024 Highlights: टी20 वर्ल्ड कप में युगांडा का डेब्यू अच्छा नहीं रहा। पहले ही मैच में युगांडा को अफगानिस्तान ने 125 रन के अंतर से रौंद दिया। इस मैच में युगांडा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, जो टीम पर भारी पड़ा। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन ठोक दिए थे। 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा की टीम 58 रन पर ही ऑल आउट हो गई। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी अफगानिस्तान टीम के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। गुरबाज ने शानदार 76 रन की पारी खेली। तो वहीं, जादरान ने 70 रन ठोके। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 154 रन की पार्टनरशिप हुई। ये टी20 विश्व कप इतिहास की पहले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

इन दोनों के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाया। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन जोड़े। युगांडा के लिए कप्तान ब्रायन मसाबा और कोसमस कायेवुटा ने 2-2 विकेट झटके। 

184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा की शुरुआत ही खराब रही। पहले ही ओवर में फजलहक फारुकी ने लगातार दो गेंदों पर रौनक पटेल और रोजर मुकासा को आउट कर युगांडा की बल्लेबाजी की कमर तोड़ी दी। शुरुआती ओवर में लगे दो झटकों से युगांडा की टीम उबर नहीं पाई और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते गए। फजलहक ने कमाल की गेंदबाजी की और 9 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने पहली बार टी20 में पांच विकेट हासिल किए। युगांडा की टीम 16 ओवर में 58 रन पर ढेर हो गई। नवीन उल हक और राशिद खान ने भी 2-2 विकेट हासिल किए। 

5379487