Logo
T20 World Cup 2024: विराट कोहली एक जून को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप का वॉर्म अप मैच खेलेंगे या नहीं, इस पर अपडेट आया है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से ब्रेक लेने के बाद, विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के अभ्यास मैच से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ने को तैयार हैं। कोहली ने भारतीय खिलाड़ियों के पहले बैच के साथ न्यूयॉर्क के लिए उड़ान नहीं भरी थी। उन्होंने टी20 विश्व कप से पहले परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए ब्रेक लिया था। जैसे ही कोहली ने ब्रेक मांगा था, तभी इस बात की आशंका बढ़ गई थी कि वो 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलेंगे या नहीं। लेकिन अब ये जानकारी सामने आई है कि वो वॉर्म अप मैच खेलने के लिए तैयार हैं। 

न्यूज 18 ने एक सूत्र के हवाले से बताया, "कोहली 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच से पहले न्यूयॉर्क पहुंच जाएंगे। वह वॉर्म-अप में खेलेंगे या नहीं, यह प्रबंधन का फैसला होगा। क्या उन्हें लगता है कि उनके न्यूयॉर्क पहुंचने और वॉर्म-अप मैच के बीच पर्याप्त अंतर है।"

रोहित शर्मा, रवींद्र जड़ेजा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी पहले ही न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं। खिलाड़ियों का दूसरा बैच सोमवार को रवाना हुआ है जबकि संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, आवेश खान और यशस्वी जयसवाल जैसे कुछ अन्य जल्द ही टीम से अमेरिका में जुड़ेंगे। 

भारत का टी20 विश्व कप अभियान 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क के नवनिर्मित नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को होगा। इसके बाद टीम इंडिया की टक्कर सह-मेजबान यूएसए (12 जून) और कनाडा (15 जून) से होगी। 

टूर्नामेंट में, भारत अपने आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरेगा। भारत ने पिछली बार 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। तब से, भारत 2023 में 50 ओवर के विश्व कप फाइनल, 2015 में सेमीफाइनल और 2019 में खिताबी भिड़ंत में पहुंचा था। 2021 और 2023 में ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, 2014 में T20 WC फाइनल, 2016 और 2022 में सेमीफाइनल, लेकिन एक बड़ी ICC ट्रॉफी हासिल करने में असफल रहा। 

5379487