Logo
Uday Saharan: वनडे विश्व कप 2023 के फाइलन में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार से उबर रही भारतीय टीम को रविवार को एक और झटका लगा। कंगारू टीम ने इस बार अंडर 19 विश्व कप 2024 के फाइनल में युवा भारतीय टीम को 79 रन से मात दी।

Uday Saharan: वनडे विश्व कप 2023 के फाइलन में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार से उबर रही भारतीय टीम को रविवार को एक और झटका लगा। कंगारू टीम ने इस बार अंडर 19 विश्व कप 2024 के फाइनल में युवा भारतीय टीम को 79 रन से मात दी। बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेले गए निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रन पर सिमट गई। टूर्नामेंट में अविजित रहने वाली भारतीय टीम फाइनल में बुरी तरह लड़खड़ा गई। भारतीय युवा बल्लेबाज नियमित अंतराल में विकेट खोते चले गए। आदर्श सिंह ने 47 और मुरुगन अभिषेक ने 42 रन की पारी खेली। हार के बाद भारतीय कप्तान उदय सहारन ने इसके कारण गिनाए। 

हमने कुछ जल्दबाजी वाले शॉट खेले

हार के बाद भारतीय अंडर 19 कप्तान उदय सहारण ने कहा, "मुझे खिलाड़ियों पर गर्व है, उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला। पूरे टूर्नामेंट में अच्छा जुझारूपन दिखाया। हमने कुछ जल्दबाजी वाले शॉट खेले, क्रीज पर समय नहीं बिताया। हम तैयार थे, लेकिन योजनाओं को क्रियान्वित नहीं कर सके। इस टूर्नामेंट से बहुत कुछ सीखने को मिला, सहयोगी स्टाफ से और यहां तक ​​कि खेल के दौरान भी बहुत कुछ सीखने को मिला। हम सीखते रहने और बेहतर बनने की कोशिश करेंगे।"

विश्व कप और WTC फाइनल में हराया था
इससे पहले वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 240 रन पर सिमट गई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य का हासिल कर लिया था। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में कंगारू टीम ने भारतीय टीम को 209 रन से पटखनी दी थी। 

टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन

  • भारतीय अंडर-19 टीम ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश अंडर-19 टीम को 84 रन से हराया था। 
  • ग्रुप स्टेज के दूसरे मैच में भारत ने आयरलैंड अंडर-19 टीम को 201 रन से मात दी। 
  • साथ ही तीसरे मैच में भारतीय अंडर-19 टीम ने US अंडर-19 टीम को 201 रन से पटखनी दी थी। 
  • सुपर-6 के पहले मैच में भारत अंडर-19 टीम ने न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम को 214 रन से रौंदा था। 
  • सुपर-6 के अपने दूसरे मैच में उदय सहारन की कप्तानी वाली टीम ने नेपाल अंडर-19 टीम को 132 रन से परास्त किया था।
  • रोमांचक सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम को 2 विकेट से धूल चटाई थी।

ये भी पढ़ें: Under 19 World Cup: भारतीय टीम ने 5 तो ऑस्ट्रेलिया ने 4 बार जीता है खिताब, जानिए अन्य टीमों का हाल

5379487