Uganda vs Papua New Guinea T20 World Cup 2024 Highlights: चुनौतीपूर्ण पिच पर कड़ी टक्कर के बाद युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी पर तीन विकेट से जीत दर्ज की। ये टी20 विश्व कप के इतिहास में युगांडा की पहली जीत है। मैच में पापुआ न्यू गिनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए थे। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा की हालत भी खराब थी। एक समय युगांडा ने 26 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बावजूद टीम ने संघर्ष जारी रखा और 18.2 ओवर में 7 विकेट पर 78 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
युगांडा को इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ 125 रन से हार झेलनी पड़ी थी। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पापुआ न्यू गिनी की टीम 19.2 ओवर में 77 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। कोई भी बैटर बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। ओपनिंग करने उतरे ए वाला 0 पर आउट हो गए। उरा 6 गेंदों में 1 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए।
सेसे बाउ 5 गेंदों में 9 रन ही बना सके। लेगा साका और हिरी हिरी ने 12 और 15 रन की पारी खेली। इस तरह पापुआ न्यू गिनी की टीम 20 ओवर में 77 रन पर ढेर हो गई। युगांडा की ओर से कप्तान मसाका ने 1 विकेट लिया जबकि अन्य सभी गेंदबाजों ने 2-2 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 26 रन के स्कोर पर युगांडा के 5 विकेट गिर गए थे। रोजर मुकासा ने 0 रन बनाए। साइमन साजी ने भी 1 तो वहीं, रॉबिनसन ओबुया ने भी 1 रन ही जोड़े। हालांकि, रियाजत अली शाह ने एक छोर संभाले रखा और प्रोविडेंस के मुश्किल विकेट पर संयम से बल्लेबाजी की और 33 रन जोड़े। वो लक्ष्य से 3 रन पहले आउट हो गए। लेकिन, इसके बाद केनेथ वैसवा ने टीम को लक्ष्य के पार पहुंचा दिया।