नई दिल्ली। विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार को मोहाली में होने वाला पहला टी20 नहीं खेलेंगे। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इसकी पुष्टि की है। द्रविड़ ने प्री मैच कॉन्फ्रेंस में ये बताया कि विराट निजी वजहो से पहला मैच नहीं खेलेंगे। हालांकि, वो इंदौर और बैंगलुरू में होने वाले दूसरे और तीसरे टी20 के लिए उपलब्ध रहेंगे।
कोहली की 14 महीने बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है। उन्होंने पिछला टी20 2022 के टी20 विश्व कप में खेला था। तब वो सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उतरे थे। भारत वो मुकाबला हार गया था। रोहित शर्मा भी इस मुकाबले के बाद से ही भारतीय टी20 टीम से बाहर चल रहे थे।
🗣️ 🗣️ It will be a good challenge against the Afghanistan spinners and we are looking forward to it#TeamIndia Head Coach Rahul Dravid ahead of the #INDvAFG T20I series starting tomorrow @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Tr6P7zOMSL
— BCCI (@BCCI) January 10, 2024
रोहित शर्मा की भी विराट कोहली के साथ भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है और वो अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी करेंगे। कोहली की गैरहाजिरी में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में शुभमन गिल 3 नंबर पर बैटिंग करेंगे। खुद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इसकी पुष्टि की है। इससे ये साफ हो गया है कि मोहाली टी20 में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करेंगे।
अफगानिस्तान के खिलाफ ये टी20 सीरीज इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारत की आखिरी टी20 सीरीज है। इसके बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। कोहली का टी20 में रिकॉर्ड बेमिसाल है। कोहली इंटरनेशनल टी20 में 4 हजार रने पूरे करने वाले इकलौते बैटर हैं। उन्होंने अबतक 115 मैच में 4008 रन बनाए हैं। कोहली टी20 में एक शतक और 37 अर्धशतक जमा चुके हैं।