Logo
WI vs SA T20 Series: वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 में भी साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराते हुए तीन मैच की सीरीज में मेहमान टीम का क्लीन स्वीप कर दिया।

WI vs SA T20 Series: वेस्टइंडीज ने रविवार को सबीना पार्क में 8 विकेट की शानदार जीत के साथ 3 मैच की टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका का क्लीन स्वीप कर दिया। 164 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने 6.1 ओवर रहते ही जीत हासिल कर ली। वेस्टइंडीज ने महज 2 विकेट पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।

पिछले टी20 विश्व कप के बाद से साउथ अफ्रीका ने 11 में से सिर्फ 2 टी20 ही जीते हैं, जो इस टीम के लिए खतरे की घंटी है। इस दौरान साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज से दो बार और ऑस्ट्रेलिया से एक बार टी20 सीरीज गंवाई है। 

जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखते हुए कैरेबियाई टीम ने 6.1 ओवर शेष रहते और केवल दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने 6.4 ओवर में 92 रन जोड़े, जिसमें चार्ल्स ने मेहमान टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने केवल 26 गेंदों पर 69 रन बनाए। चार्ल्स ने उन 26 गेंदों में से 14 पर चौके मारे जिनमें पांच छक्के शामिल थे। 

काइल मेयर्स आए और उन्होंने रनरेट को गिरने नहीं दिया और जब कार्यवाहक कप्तान किंग 44 (28 गेंद) रन बनाकर आउट हुए, तो वेस्टइंडीज का स्कोर 9.1 ओवर शेष रहते हुए 130/2 था। मेयर्स 36 रन बनाकर नाबाद रहे और ये सुनिश्चित किया कि वेस्टइंडीज सीरीज के साथ टी20 विश्व कप में उतरे। 

किंग ने कहा, "अपने प्रदर्शन से खुश हूं। हालांकि मैं नाबाद रहना पसंद करता। यह 3-0 की महत्वपूर्ण जीत थी, विश्व कप से पहले आखिरी श्रृंखला, इसलिए विश्व कप के लिए तैयारी और अच्छी गति महत्वपूर्ण है। हमारी गेंदबाजों का प्रदर्शन बहुत अच्छा था। हमारे पास निरंतरता थी। गुडाकेश मोती के अलावा बाकी गेंदबाजों ने भी अपना योगदान दिया। अब हमारी नजर टी20 विश्व कप पर है।"

5379487