Logo
Who is Nitish Reddy: पंजाब किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के 20 साल के बैटर नीतीश कुमार रेड्डी ने धुंधाधार बल्लेबाजी की और 37 गेंद में 64 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया।

Who is Nitish Reddy: आईपीएल 2024 के एक रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 2 रन से हराया। हैदराबाद की जीत के हीरो 20 साल के नीतीश रेड्डी रहे। उन्होंने 37 गेंद में 64 रन की तूफानी पारी खेली और टीम की जीत में अहम रोल निभाया। इस मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और एक समय टीम ने 64 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए ते। ऐसा लग रहा था कि हैदराबाद की पारी लड़खड़ा जाएगी। लेकिन, इस मोड़ पर नीतीश रेड्डी ने आकर 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 64 रन की तूफानी पारी खेल टीम को 182 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। 

नीतीश रेड्डी ने इस दौरान हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद के साथ अहम साझेदारी की। समद के साथ तो उन्होंने 20 गेंद में ही 50 रन जोड़ लिए थे और गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और एक विकेट हासिल किया। 183 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन बना सकी और 2 रन से मैच हार गई। 

कौन हैं नीतीश रेड्डी?
नीतीश मूल रूप से आंध्र प्रदेश के ही हैं और इसी राज्य से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। 20 साल की उम्र होने के बावजूद उन्होंने एक पावर हिटर के रूप में अपनी अच्छी पहचान बनाई है। वो मीडियम पेस गेंदबाजी भी करते हैं। सनराइजर्स हैराबाद ने उन्हें आईपीएल 2023 की नीलामी में 20 लाख की बेस प्राइस में खरीदा था। उन्होंने इस साल रणजी ट्रॉफी में अच्छी बल्लेबाजी की थी और 7 मैच में 366 रन ठोके थे। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। 

नीतीश इंडिया-बी की तरफ से अंडर-19 लेवल पर खेल चुके हैं। उन्होंने अबतक 17 फर्स्ट क्लास मैच में 566 रन बनाए हैं। वहीं, 22 लिस्ट-ए मैच में उन्होंने 36 की औसत से 403 रन बनाए हैं। नीतीश कुमार विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं और उन्हें फॉलो करते हैं। 

5379487