Logo
West Indies vs New Zealand T20 World cup highlights: मेजबान वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप-सी के एक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 13 रन से हरा दिया। ये वेस्टइंडीज की लगातार तीसरी जीत है। इसके साथ ही कैरेबियाई टीम सुपर-8 में पहुंच गई। न्यूजीलैंड के लिए आगे की राह मुश्किल है।

West Indies vs New Zealand T20 World cup highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप-सी में एक और रोमांचक मैच देखने को मिला। न्यूजीलैंड ने को-होस्ट वेस्टइंडीज को 13 रन से हरा दिया। इसके साथ ही कैरेबियाई टीम ने सुपर-8 में जगह पक्की कर ली। इस हार के साथ ही न्यूजीलैंड के सुपर-8 में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई। वेस्टइंडीज की जीत में शरफेन रदरफोर्ड का अहम रोल रहा। उन्होंने 39 गेंद में 2 चौके और 6 छक्के के दम पर खेली गई नाबाद 68 रन की पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने 9 विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम बड़ी मुश्किल से 136 तक पहुंचीं। इस तरह वेस्टइंडीज 13 रन से मैच जीत गया। 

मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने पावरप्ले में ही वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। कैरेबियाई टीम ने 30 रन के भीतर ही 5 मैच गंवा दिए थे। वेस्टइंडीज पर सस्ते में ऑल आउट होने का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन शरफेन रदरफोर्ड ने मोर्चा संभाला और टीम को संकट से उबारने का काम किया। एक समय वेस्टइंडीज का स्कोर 18 ओवर में 112 रन पर 9 विकेट था। लेकिन, आखिरी दो ओवर में रदरफोर्ड ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 37 रन कूट डाले। इस तरह वेस्टइंडीज की टीम 149 रन के स्कोर तक पहुंचीं। 

150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड ने भी 40 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने मोर्चा संभाला और 40 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीद भी धुंधली पड़ गई। आखिर में जरूर मिचेल सैंटनर ने 12 गेंद में 20 रन बनाए। लेकिन वो नाकाफी साबित हुए और कीवी टीम 13 रन से मैच हार गई। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने 4 विकेट लिए। वहीं, गुडाकेश मोती ने भी 3 सफलताएं हासिल की। 

5379487