Logo
WPL 2024, UPW vs GGW, UP vs GG: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 8वें मैच में शुक्रवार को यूपी वॉरियर्स (UPW) का सामना गुजरात जायंट्स (GGW) से होगा। लीग में अब तक गुजरात जायंट्स (GGW) को एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई है।

WPL 2024, UPW vs GGW, UP vs GG: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 8वें मैच में शुक्रवार को यूपी वॉरियर्स (UPW) का सामना गुजरात जायंट्स (GGW) से होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। लीग में अब तक गुजरात जायंट्स (GGW) को एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई है।

ऐसे में बेथ मूनी की कोशिश अपनी टीम को पहली जीत दिलाने पर होगी। दूसरी ओर यूपी वॉरियर्स ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से मात दी थी। ऐसे में एलिसा हीली की नजर लगातार दूसरी जीत पर होगी। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में UPW और GGW की संभावित प्लेइंग 11 क्या होगी। इस मैच के लिए परफेक्ट फैंटेसी 11 क्या होगी। साथ ही दोनों टीमों के बीच किसका पलड़ा भारी है। 

UPW को नहीं हरा सकी है GGW
दोनों टीमों के बीच अगर हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो यूपी वॉरियर्स (UPW) का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच पिछले सीजन 2 बार भिड़ंत हुई थी। इस दोनों ही मुकाबलों को UPW ने अपने नाम किया था। WPL 2023 के तीसरे मैच में यूपी वॉरियर्स (UPW) ने गुजरात जायंट्स (GGW) को 3 विकेट से हराया था। पिछले सीजन के 17वें मैच में दोनों टीमें एक बार फिर टकाराई थीं। इस बार UPW ने GGW को 3 विकेट से मात दी थी। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, पूनम खेमनार, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।
गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देयोल, फोएबे लिचफील्ड, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, ली ताहुहू, मेघना सिंह।

UPW vs GG Dream11 Prediction

  • विकेटकीपर: एलिसा हीली, बेथ मूनी
  • बल्लेबाज: ग्रेस हैरिस, फोबे लिचफील्ड, श्वेता सहरावत
  • ऑलराउंडर: ताहिला मैक्ग्रा, एशले गार्डनर, दीप्ति शर्मा, कैथरीन ब्राइस
  • गेंदबाज: सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी
  • कप्तान: एलिसा हीली
  • उपकप्तान: दीप्ति शर्मा

दोनों टीमों का स्क्वॉड
गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देयोल, फोएबे लिचफील्ड, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, ली ताहुहू, मेघना सिंह, लौरा वोल्वार्ड्ट, तरन्नुम पठान, मन्नत कश्यप, शबनम एमडी शकील, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिता।
यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, पूनम खेमनार, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड, साइमा ठाकोर, लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, सोप्पाधंडी यशश्री, चमारी अथापथु , डेनिएल व्याट, गौहर सुल्ताना।

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को इसलिए सौंपी थी कप्तानी, सौरव गांगुली ने अब किया खुलासा

5379487