WPL 2024, GGW vs DCW, GG vs DC: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 10वें मुकाबले में आज गुजरात जायंट्स (GGW) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DCW) से हो रहा है। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। टूर्नामेंट में दिल्ली में अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं, ऐसे में टीम की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर है। दूसरी ओर गुजरात को अब तक जीत का मुंह देखने को नहीं मिला है। ऐसे में टीम की कोशिश आज इस सीजन की पहली जीत पर होगी। WPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स पहली बार भिड़ रही हैं।
🚨 Toss Update 🚨
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 3, 2024
Gujarat Giants elect for field against Delhi Capitals.
Live 💻📱https://t.co/9MIuaZmvo8#TATAWPL | #GGvDC pic.twitter.com/VK6utlu59j
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात जायंट्स: लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, वेदा कृष्णमूर्ति, दयालन हेमलता, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, तरन्नुम पठान।
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), तितास साधु, राधा यादव, शिखा पांडे।
Here's how the two sides look for the #GGvDC clash 👌👌
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 3, 2024
Live 💻📱https://t.co/9MIuaZmvo8#TATAWPL pic.twitter.com/Ax8WZzlbTn
गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस के दौरान कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट काफी अच्छा लग रहा है, बहुत अधिक घास नहीं है। हमने जिस तरह से खेल रहे हैं उस पर अलग-अलग दृष्टिकोण प्राप्त करने की कोशिश की है। हरलीन देयोल और स्नेह राणा को बाहर कर दिया गया है।
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा, हमें एक अच्छा मंच तैयार करना होगा, 150+ से अधिक कुछ भी अच्छा स्कोर होना चाहिए। यह शारीरिक और मानसिक रूप से थका देने वाला रहा है। हमें अच्छा आराम और कुछ वैकल्पिक अभ्यास मिला। प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए गए हैं। मारिज़ैन काप और मीनू को मौका नहीं मिला है।
दोनों टीमों ने जीता 1-1 मैच
दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं। गुजरात जायंट्स (GGW) और दिल्ली कैपिटल्स (DCW) ने 1-1 मैच अपने नाम किया है। ऐसे में किसी भी टीम को पलड़ा भारी नजर नहीं आ रहा है। पिछले सीजन दोनों टीमें 2 बार टकराई थीं। WPL 2023 के 9वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 10 विकेट से रौंदा था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 105 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली ने शेफाली वर्मा के अर्धशतक की बदौलत 7.1 ओवर में ही मुकाबले को जीत लिया था। पहले सीजन के 14वें मुकाबले में दोनों टीमें एक बार फिर टकराई थीं। इस बार गुजरात ने दिल्ली को 11 रन से हराया था।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: ऋषभ पंत के बाद अब एक और खिलाड़ी का हुआ जोरदार एक्सीडेंट, बाइक के परखच्चे उड़े