Logo
WPL 2024, RCBW vs GGW Playing 11: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के पांचवें मुकाबले में मंगलवार, 27 फरवरी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW) का सामना गुजराज जायंट्स (GGW) से होगा। यह मैच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

WPL 2024, RCBW vs GGW Playing 11: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के पांचवें मुकाबले में मंगलवार, 27 फरवरी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW) का सामना गुजराज जायंट्स (GGW) से होगा। यह मैच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। लीग के दूसरे ही मैच में RCBW ने यूपी वॉरियर्स को 2 रन से हराया था। दूसरी ओर WPL 2024 के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने GGW को 5 विकेट से मात दी थी। ऐसे में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली RCBW की कोशिश दूसरे मुकाबले में भी जीत पर होगी। साथ ही गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी की नजर इस सीजन पहली जीत पर होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में RCBW और GGW की संभावित प्लेइंग 11 क्या होगी। इस मैच के लिए परफेक्ट फैंटेसी 11 क्या होगी। साथ ही दोनों टीमों के बीच किसका पलड़ा भारी है। 

दोनों टीमों ने जीता 1-1 मैच
वीमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW) और गुजराज जायंट्स (GGW) के बीच अब तक 2 बार भिड़ंत हुई है। पिछले सीजन हुई इस टक्कर में एक मैच RCBW ने और एक GGW ने जीता था। WPL 2023 के छठे मैच में GGW ने RCBW को 11 रन से मात दी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने हरलीन देयोल और सोफिया डंकले के अर्धशतक की बदौलत 201 रन बनाए थे। जवाब में RCBW 190 रन ही बना सकी थी। पिछले सीजन के 16वें मैच में एक बार फिर GGW और RCBW का आमना-सामना हुआ था। इस बार बाजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मारी थी और मुकाबले को 8 विकेट से जीता था। RCBW की सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने इस मैच में 36 गेंदों पर 99 रन की आतिशी पारी खेली थी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजराज जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), वेदा कृष्णमूर्ति, फोबे लिचफील्ड, हरलीन देयोल, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, कैथरीन ब्राइस, ली ताहुहु, मेघना सिंह।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेरेहम, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।

RCBW vs GGW Dream11 Prediction

  • विकेटकीपर: बेथ मूनी, ऋचा घोष
  • बल्लेबाज: स्मृति मंधाना
  • ऑलराउंडर: एलिस पेरी, सोफी डिवाइन, सोफी मोलिनक्स, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस
  • गेंदबाज: आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वेरेहम
  • कप्तान: सोफी मोलिनक्स
  • उपकप्तान: आशा शोभना

RCBW और GGW का स्क्वॉड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेनुका ठाकुर सिंह, केट क्रॉस, दिशा कसाट, नादिन डी क्लर्क, एकता बिष्ट , इंद्राणी रॉय, शुभा सतीश, श्रद्धा पोखरकर।
गुजराज जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), वेदा कृष्णमूर्ति, फोबे लिचफील्ड, हरलीन देयोल, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, कैथरीन ब्राइस, ली ताहुहु, मेघना सिंह, लौरा वोल्वार्ड्ट, सयाली सतघरे, मन्नत कश्यप, शबनम एमडी शकील, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिता, तरन्नुम पठान।

ये भी पढ़ें: WPL 2024, GGW vs MIW: मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत, गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हराया; हरमनप्रीत की कप्तानी पारी

5379487