Logo
WPL 2024, UPW vs DCW Playing 11: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के चौथे मुकाबले में सोमवार, 26 फरवरी को यूपी वॉरियर्स (UPW) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DCW) से होगा। लीग के अपने पहले मैच में दोनों टीमों को हार का मुंह देखना पड़ा है।

WPL 2024, UPW vs DCW Playing 11: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के चौथे मुकाबले में सोमवार, 26 फरवरी को यूपी वॉरियर्स (UPW) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DCW) से होगा। यह मैच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। लीग के पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DCW) को MIW के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर लीग के दूसरे मैच में RCBW ने यूपी वॉरियर्स (UPW) को 2 रन से हराया था। ऐसे में दोनों ही टीमों को पहली जीत की तलाश है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में UPW और DCW की संभावित प्लेइंग 11 क्या होगी। इस मैच के लिए परफेक्ट फैंटेसी 11 क्या होगी। साथ ही दोनों टीमों के बीच किसका पलड़ा भारी है। 

DCW का पलड़ा भारी
यूपी वॉरियर्स (UPW) और दिल्ली कैपिटल्स (DCW) के बीच हेड टू हेड की बात करें तो DCW का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 2 बार भिड़ंत हुई है। पिछले सीजन हुई इस भिड़ंत में दोनों मुकाबले DCW ने जीते थे। WPL 2023 के पांचवें मैच में  DCW ने UPW को 42 रन से हराया था। पिछले सीजन के 20वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से पटखनी दी थी। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, श्वेता सहरावत, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर।
दिल्ली कैपिटल्स: शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिज़ान कप्प, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, शिखा पांडे।

UPW vs DCW Dream11 Prediction

  • विकेटकीपर: एलिसा हीली
  • बल्लेबाज: मेग लैनिंग, जेमिमा रोड्रिग्स, ग्रेस हैरिस
  • ऑलराउंडर: एलिस कैप्सी, मारिज़ान कप्प, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा
  • गेंदबाज: अरुंधति रेड्डी, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़
  • कप्तान: एलिस कैप्सी
  • उपकप्तान: ग्रेस हैरिस

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, किरण नवगिरे, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, पारशवी चोपड़ा, सोप्पाधंडी यशश्री, शबनीम इस्माइल, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव।
दिल्ली कैपिटल्स: शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिज़ैन कप्प, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव, तितास साधु, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल, स्नेहा दीप्ति।

ये भी पढ़ें: Sobhana Asha: पिता ड्राइवर, बेटी ने विमेंस प्रीमियर लीग में रचा इतिहास; पढ़ें संघर्ष से सफलता तक का सफर

5379487