Bihar Weather: बिहार में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। पटना मौसम विभाग के अनुसार सोमवार (08 जुलाई) को अन्य दिनों की अपेक्षा बिहार में कम बारिश हुई। लेकिन प्रदेश के दो जिलों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। लेकिन कल मंगलवार (09 जुलाई) से अगले तीन-चार दिनों तक फिर से बिहार में सक्रिय रूप से वर्षा के साथ-साथ कई जिलों में भारी बारिश के संकेत हैं।
कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मॉनसून इस साल पिछले दो साल की कमी पूरा करने के मूड में है। राजधानी पटना में रविवार की सुबह भी झमाझम बारिश जारी है। हालांकि सुबह साढ़े 6 के करीब बारिश थम सी गई। दक्षिण बिहार के जिलों पटना, रोहतास समेत उन जगहों पर किसानों के चेहरे खिले हुए हैं, जो पिछले दो साल से बारिश की कमी के चलते धान की कम पैदावार से नुकसान उठा रहे थे, लेकिन उत्तर बिहार में माहौल गड़बड़ है। यहां भारी बारिश की वजह से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यूपी से बंगाल तक बना ट्रफ लाइन
यूपी से बंगाल तक ट्रफ लाइन बना हुआ है, जिसका असर पूरे बिहार पर अगले तीन दिनों तक पड़ेगा। उतर बिहार में मॉनसून अधिक सक्रिय रहेगा और कई जगहों पर तेज बारिश की संभावना है, जिसमें पश्चिम-पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफफरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में अनेकों जगहों पर बारिश होगी। दूसरी ओर पटना, गया, नालंदा एवं शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, भोजपुर में कुछ स्थानों पर हल्की और तेज बारिश होगी। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मानसून सक्रिय होने के बाद भी तीन से चार दिनों तक अधिकतम तापमान में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा।
मंगलवार को इन जिलों में भारी बारिश की आशंका
पटना मौसम विज्ञान केंद्र से जारी अपडेट के अनुसार मंगलवार 9 जुलाई 2024 को राज्य के अररिया, सुपौल, मधुबनी, कटिहार और किशनगंज जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। इसको देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार की करें तो 07 से 09 जुलाई तक पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, भभुआ और अरवल के कुछ ही स्थानों पर बारिश की संभावना है।
बिहार में गाज गिरने से 12 की मौत
बिहार में एक सप्ताह से झमाझम बारिश हो रही है। नेपाल में भी भारी बारिश हो रही है। गंडक, कोसी समेत कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। सुपौल, बगहा और बेतिया में बाढ़ जैसे हालात हैं। 24 घंटे में बिहार के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो चुकी है।