Logo
BPSC candidate Protest in Patna​​​​​​​: पटना के गांधी मैदान में कल (रविवार, 29 दिसंबर) को बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सभी छात्रों युवाओं और उनके परिजनों से सहभागी बनने की अपील की है।

BPSC candidate Protest in Patna: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) के खिलाफ 11 दिन से आंदोलन कर रहे छात्रों को सियासी समर्थन मिल गया। शनिवार को सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर भी पटना के गर्दनीबाग पहुंचकर बड़े आंदोलन का ऐलान किया है। उन्होंने रविवार (29 दिसंबर) को पार्टी कार्यकर्ताओं और छात्रों के परिजनों से पटना पहुंचने की अपील की है। प्रशांत किशोर गुरुवार को भी धरना स्थल पर पहुंचे थे। 

प्रशांत किशोर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, छात्र, युवा और उनके भविष्य की चिंता करने वाले लोग कल गांधी मैदान में एकत्रित होंगे। दोपहर 12 बजे से छात्र और शिक्षाविद यहां बैठकर आगे की रणनीति तय करेंगे। आंदोलन का नेतृत्व छात्र ही करेंगे। हम उनके इस आंदोलन को सिर्फ ताकत देने के लिए साथ आ रहे हैं।  

CM नीतीश से मिलने पर अड़े कैंडिडेट्स 
BPSC कैंडिडेट्स शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की जिद पर अड़ गए। सदर SDM गौरव कुमार ने आयोग के सचिव से मुलाकात कराने की बात कही, लेकिन कैंडिडेट बोले-जिस पर हम आरोप लगा रहे हैं। उससे मिलने का कोई मतलब नहीं है। अब सीएम से ही बात करेंगे। वही कुछ कर सकते हैं। 

 

5379487