Bihar Politcs: सीवान के दिवंगत पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटे ने रविवार को RJD की सदस्यता ले ली। हिना शहाब और बेटे ओसामा शहाब ने लालू यादव की मौजूदगी में राष्ट्रीय जनता दल ज्वाइन की है। राजद में उनकी एंट्री के साथ ही बिहार में सियासी हलचल बढ़ गई। तेजस्वी यादव ने इसे महत्वपूर्ण फैसला बताया है। वहीं जेडीयू ने तंज कसा है।
#WATCH पटना, बिहार: दिवंगत पूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा शहाब RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और RJD नेता तेजस्वी यादव की उपस्थिति में RJD में शामिल हुए। pic.twitter.com/Y97yp032hS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2024
किसे-किसे पार्टी में ला रहे: ललन सिंह
केंद्रीय मंत्री और JDU सांसद राजीव रंजन (ललन सिंह) ने मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा-अच्छी बात है, जिसका मन करे वह शामिल हो। राजद में उनका (शहाबुद्दीन के परिवार) का आना यह दर्शाता है कि वे (लालू यादव) क्या कर रहे हैं। किसे-किसे पार्टी में ला रहे हैं और दोष हमें देते हैं, लेकिन काम वही कर रहे हैं।
ललन सिंह बोले-
#WATCH पटना: केंद्रीय मंत्री और JDU नेता राजीव रंजन (ललन सिंह) ने दिवंगत पूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा शहाब के RJD में शामिल होने पर कहा, "अच्छी बात है, जिसे मन वह शामिल हो... यह दर्शाता है कि वे क्या कर रहे हैं, किसे-किसे ला रहे हैं और दोष… pic.twitter.com/2mT93bZnpy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2024
सशक्त होगी धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में कद्दावर नेता हिना शहाब और उनके पुत्र ओसामा शहाब कई समर्थकों ने पुनः पार्टी की सदस्यता ली है। मुझे भरोसा है कि इससे सिवान के साथ पूरे बिहार में पार्टी को मजबूती मिलेगी। धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा को हम लोग जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
#WATCH पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा , "आज RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में हम लोगों की कद्दावर नेता रही हिना शहाब ने पुनः पार्टी सदस्यता ग्रहण की है उनके पुत्र ओसामा शहाब भी पार्टी में शामिल हुए हैं। कई समर्थकों ने भी पार्टी की सदस्यता ली है। मेरा विश्वास है कि इससे… https://t.co/lHoZ6yfc7U pic.twitter.com/q7uPh6JsnV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2024
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह नई पार्टी बनाएंगे, 31 अक्टूबर को पटना में करेंगे ऐलान
कौन थे मोहम्मद शहाबुद्दीन?
मोहम्मद शहाबुद्दीन बिहार के बाहुबली नेता थे। वह 1990 और 1995 में बिहार विधानसभा और 2000 से 2005 तक सीवान से सांसद रहे। शहाबुद्दीन का नाम कई बार विवादों में आया। आपराधिक गतिविधियों के चलते जेल भी जाना पड़ा। उनके खिलाफ हत्या, लूट सहित अन्य अपराधिक मामले दर्ज थे। हालांकि, अपने राजनीतिक करियर के दौरान वह सामाजवादी विचारधारा और अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों के लिए खड़े रहे। बिहार की राजनीति खासकर मुस्लिम समुदाय में उनका खासा प्रभाव था।