Logo
मौलवी को जब थाना लाया गया तो थाना परिसर के बाहर कुछ लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ।

तिल्दा-नेवरा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा में सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम में धर्म के प्रति भड़काऊ पोस्ट डालकर मौलवी से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल, विगत 24 जनवरी को सीनोधा निवासी एक नाबालिग ने इंस्टाग्राम में धर्म के प्रति भड़काऊ मैसेज किया था। इसके बाद बजरंग दल के लोग थाना में नारेबाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जहां पर नेवरा पुलिस ने तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार आरोपियों में एक मौलवी भी शामिल था।

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल 

इस पूरे मामले में मौलवी को जब थाना लाया गया तो थाना परिसर के बाहर कुछ लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ और लोगों द्वारा इस घटना की निंदा भी की गई। मौलवी से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

5379487