Logo
छत्तीसगढ़ में नई सरकार ने काम शुरू कर दिया है। लेकिन विपक्ष अभी से उनको वादे याद दिला रही है, और उनपर अमल करने की तारीखें पूछ रही है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी सोमवार को पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस मनाने जा रही है। पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर भाजपा के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। बीजेपी के सुशासन कार्यक्रम पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तंज कसते हुए निशाना साधा और तुरंत 3100 रुपयें में धान खरीदी के लिए आदेश जारी करने को कहा है।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा कि, हम तो शुरू से ही यह बोल रहे हैं कि, छत्तीसगढ़ के किसान छत्तीसगढ़ की रीढ़ की हड्डी है। बीजेपी को पहली कैबिनेट की बैठक में ही सरकार को 3100 रुपये में धान खरीदी को लेकर सरकार को तत्काल आदेश जारी करना चाहिए था। इससे किसानों को हिम्मत मिलती मगर सरकार गठन होने के बाद भी अब तक ऐसा नहीं हुआ है।
राम मंदिर के अलावा बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन है, जिसको लेकर बीजेपी जमकर प्रचार-प्रसार कर रही है। लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा राम मंदिर को मुद्दा बनाए जाने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा कि, मंदिर सब की आस्था का केंद्र है। हमारी भी आस्था का केंद्र है, इस मुद्दे को राजनीतिक रूप से इस्तेमाल करना बीजेपी से बेहतर कोई और नहीं कर सकता है। श्री बैज ने आगे कहा कि, बीजेपी के पास राम मंदिर के कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए भाजपा अब राम मंदिर के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ेगी। गरीबी,बेरोजगारी और महंगाई इन सभी मुद्दों से बीजेपी काफी दूर है।
स्थापना दिवस पर नागपुर जाएंगे हजारों कांग्रेसी
28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस है, स्थापना दिवस के आयोजन की तैयारी पर सवाल पूछे जाने पर श्री बैज ने कहा कि, नागपुर में महारैली को लेकर पीसीसी पदाधिकारियों की बैठक हुई है। अच्छी तैयारी है और राष्ट्रीय स्तर पर तैयारी की गई है। छत्तीसगढ़ से भी हमारे हजारों कार्यकर्ता नागपुर के इस महारैली में भाग लेने जा रहे है और इसके लिए हमने इसके लिए बेहतर तैयारी भी कर ली है।
लोकसभा की तैयारी में जुट गई है पार्टी
लोकसभा चुनाव पर कांग्रेस की तैयारियों पर सवाल पूछे जाने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। कल प्रदेश कार्यालय में लगातार हमारी 4 बैठकें हुई हैं। हम सभी जिलों में बैठक करेंगे। विधानसभा स्तर पर बैठक करेंगे और कार्यकर्ताओं को चार्ज करेंगे चूंकि लोकसभा चुनाव के लिए ढाई से 3 महीना ही शेष है। इसके लिए हम जी तोड़ मेहनत करेंगे और छत्तीसगढ़ में सभी सीटों को जीतेंगे।

5379487