Logo
दुर्ग जिले में लगातार ट्रांसफार्मर चोरी की शिकायत निकलकर सामने आ रही थी। इस पूरे मामले में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी दुर्ग समेत कई जिलों में ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरों का यह गैंग दिन में घूम-घूम कर ट्रांसफार्मरों की रेकी करता था और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। ट्रांसफार्मर चोरों के इस गिरोह ने दुर्ग में ही नहीं अपितु राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

बातचीत के दौरान दुर्ग शहर एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि, रविवार को हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि, पाटन थाना क्षेत्र में ट्रांसफार्मर और क्वाइल चोरी करने वाले कुछ युवकों को देखा गया है। वो लोग लमकेनी गांव के वीरभद्र वैष्णव की सब्जी की बाड़ी में चोरी के सामान के साथ छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की और एसीसीयू की टीम को संयुक्त कार्रवाई के लिए भेजा गया। जहां से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एएसपी ने दी मामले की जानकारी 

एएसपी अभषेक झा ने आगे बताया कि, पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी कामता उर्फ राजा दास, कुलदीप यादव और सोनू पांडेय उर्फ उमापति निवासी रायपुर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने पाटन के ठकुराई टोला में नदी के किनारे लगे ट्रांसफार्मर के तांबे के तार को चोरी करना स्वीकार किया हैं। उन्होंने आगे बताया कि, जब लोगों को जानकारी हुई तो वो लोग वहां से घटना में इस्तेमाल ऑटो पाना पेचकस को छोड़कर भाग निकले थे।

दुर्ग समेत कई जिलों में कर चुके हैं चोरी 

हमारे संवाददाता से बातचीत करते हुए पाटन एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि, ये आरोपी दुर्ग, रायपुर, धमतरी, महासमुंद और राजनांदगांव समेत कई जिलों में चोरी कर चुके हैं। ये लोग घूम-घूम कर ट्रांसफार्मर की रेकी करते और मौका मिलते ही उसके अंदर लगे क्वाइल को चोरी कर लेते थे। चोरी किये गए सामान को ये रायपुर के बबलू कबाड़ी के पास बेच देते थे।

15 दिन पहले भी की थी चोरी 

उन्होंने आगे बताया कि, इन्होंने 15 दिन पहले दुर्ग के अंडा थाना क्षेत्र में नदी से लगे हुए गांव में भी ट्रांसफार्मर की क्वाइल की चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से लोहे की प्लेट, कॉपर प्लेट 1 नग, लोहे की चैनल रिंग, पेकिंग पट्टी गोल्डन रंग की, टीना 5 नग, नट बोल्ट और वासर 20 नग जब्त किया है।

5379487