रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने मच्छर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि, वह शराब दुकान के बाहर हाथ में धारदार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमका कर आतंकित कर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, रूपेश उर्फ मच्छर पिता स्व. नवाजनो दीप, उम्र 22 वर्ष दुलारी नगर गौर चौक के पास रहता है। वह अंग्रेजी शराब दुकान के पास धारदार चाकू लेकर लोगों को डरा-धमका रहा था। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
महज एक मिनट में पार्किंग में खड़ी एक्टिवा से चुराए सोने-चांदी के जेवरात
वहीं राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े चोरी करने वाला गैंग फिर सक्रिय हो गया है। 24 जनवरी को शातिर चोर ने देवेंद्र नगर इलाके में पार्किंग में खड़ी एक्टिवा से महज एक मिनट में गाड़ी की डिक्की से सोने चांदी के जेवरों को पार कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।