Logo
‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे और प्रदेश को करोड़ों की सौगात देंगे। 

रायपुर-बिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इनडोर स्टेडियम पहुंचे। कुछ ही देर में पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मंत्री रामविचार नेताम समेत अन्य मंत्री और अधिकारी शामिल रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को 34 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात देंगे। 

करोड़ों की योजनाओं का होगा लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 'विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़'  कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे। छत्तीसगढ़ में 34,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बता दें कि, ये परियोजनाएं सड़क, रेलवे, कोयला, बिजली और सौर ऊर्जा से संबंधित हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की दो परियोजनाओं का यह प्रोजेक्ट सुपरक्रिटिकल तकनीक पर आधारित है। इसमें रेल मंत्रालय अंतर्गत 583 करोड़ रुपये के 2 प्रोजेक्ट का लोकार्पण होगा, जिसमें 280 करोड़ रुपये की लागत से भिलाई में 50 मेगावाट सोलर पावर प्लांट और 303 करोड़ की लागत से बिलासपुर- उसलापुर फ्लाईओवर का लोकार्पण शामिल है।

5379487