Logo
बारिश के मौसम में यात्रा करने वालों की संख्या कम होने की वजह से विमानन कंपनियों द्वारा एयर फेयर में भी गिरावट लाई जाती है।

रायपुर। हवाई सफर का ऑफ सीजन आने की वजह से फ्लाइट के यात्रियों को टिकट के दाम में भी राहत मिलने लगी है। दिल्ली को छोड़कर बाकी शहरों का किराया दस हजार से कम हो गया है। बारिश के मौसम में यात्रा करने वालों की संख्या कम होने की वजह से विमानन कंपनियों द्वारा एयर फेयर में भी गिरावट लाई जाती है। गर्मी यानी छुट्टियों के मौसम में बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं, इसकी वजह से विभिन्न शहरों के लिए आवाजाही करने वाली फ्लाइट का किराया अधिक होता है। इसके विपरीत बारिश के मौसम में यात्रियों की संख्या कम हो जाती है, जिसकी वजह से उन्हीं शहरों का टिकट कम दाम में उपलब्ध होने लगता है।

ट्रैवल्स कारोबार से जुड़े सूत्रों के अनुसार, गर्मी के मौसम में दिल्ली मुंबई जैसे शहरों का किराया बीस से पच्चीस हजार रुपए तक पहुंच गया था, मगर पिछले कुछ समय से दोनों शहरों का टिकट चौबीस घंटे पहले आधे दामों पर मिल रहा है। इसके साथ जिन शहरों के लिए फ्लाइट की संख्या कम है, वहां का किराया भी पांच से छह हजार रुपए तक पहुंच गया है। पिछले पंद्रह दिनों से रायपुर एयरपोर्ट से आवाजाही करने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आई है और प्रति सप्ताह पचास हजार तक पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या घटकर 44-45 हजार तक आ गई है।

कोलकाता का फेयर 5 हजार से कम

व्यास ट्रैवल्स के संचालक हरेन्द्र व्यास ने बताया कि, अभी दिल्ली का किराया ही आठ से 13 हजार के बीच पहुंच रहा है। मुंबई जैसे शहर का टिकट 85 सौ से 9 हजार हजार के बीच मिल जा रहा है। कोलकाता के लिए रायपुर से नियमित रूप से तीन फ्लाइट चलती है, जिसका किराया 4800 से 62 सौ रुपए के बीच पहुंच चुका है। हैदराबाद का फेयर भी आठ से नौ हजार के बीच जा रहा है। वहीं रायपुर से भोपाल के बीच की यात्रा 6500 से भी कम खर्च में पूरी हो जा रही है।

त्योहारी सीजन में लौटेगी भीड़

अजय ट्रैवल्स के संचालक रमन जादवानी के अनुसार, हवाई यात्रा करने वालों की भीड़ अब त्योहारी सीजन में लौटेगी। जुलाई से लेकर सितंबर तक बारिश का मौसम होता है। अक्टूबर से त्योहारों की शुरुआत होने के दौरान लोगों की आवाजाही बढ़ेगी। साल में दो बार यानी त्योहार और गर्मी की छुट्टियों में यात्रा करने वालों की संख्या अधिक होती है। इस सीजन के टिकटों की बुकिंग सितंबर के दूसरे सप्ताह से प्रारंभ हो जाती है।

इस क्रम में घटे साप्ताहिक यात्री

10-16 जून      कुल 48750
17-23 जून      कुल 47560
24-30 जून      कुल 46438
1-7 जुलाई      कुल 46635

  

5379487